in

पंजाब के पूर्व अकाली विधायक बनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल: चंडीगढ़ में लहराई पिस्टल, पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पिता कैप्टन कंवलजीत सिंह – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब के पूर्व अकाली विधायक बनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल:  चंडीगढ़ में लहराई पिस्टल, पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पिता कैप्टन कंवलजीत सिंह – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के पूर्व अकाली विधायक बनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।

#

पूर्व शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) विधायक और पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह के बेटे जसजीत सिंह बनी के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-8 मार्केट में पिस्टल लहराने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला पिछले साल 31 जुलाई 202

.

अब कोर्ट में होगी सुनवाई

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में सेक्टर-8 की घटना को गंभीर मानते हुए आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के सभी सबूत शामिल किए गए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में होगी, जहां से तय होगा कि बनी पर ट्रायल चलेगा या नहीं।

चंडीगढ़ सेक्टर-8 मार्केट जिसमें पूर्व विधायक अपने दोस्तों के साथ खाने के लिए पहुंचे थे।

पिस्टल का लाइसेंस नहीं दिखा पाया

जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई 2024 को रात करीब 11 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सेक्टर-8 की मार्केट में पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जसजीत सिंह बनी को कम्युनिटी सेंटर के पास एक रिवॉल्वर के साथ पकड़ा। पुलिस ने मौके पर ही रिवॉल्वर जब्त कर ली, जो उस समय खाली थी। पूछताछ में बनी पिस्टल का लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट से मिली जमानत

पुलिस ने उनके खिलाफ इंडियन आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि, कुछ दिन बाद कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी।

पिस्टल लहराते देखा तो पुलिस को सूचना दी

खाना खाते समय ही पूर्व विधायक ने अपनी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगे। वह खाने के साथ गाने पर झूम रहे थे और पिस्टल गाने के धुन की साथ हवा में लहर रही थी। यह सीन जब पास ही मौजूद एक दुकानदार ने देखा तो उनसे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। इसके बाद सेक्टर-3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

[ad_2]
पंजाब के पूर्व अकाली विधायक बनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल: चंडीगढ़ में लहराई पिस्टल, पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पिता कैप्टन कंवलजीत सिंह – Chandigarh News

#
इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:  सोना 2,339 रुपए महंगा होकर 93,353 रुपए पर पहुंचा, चांदी 92,929 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 2,339 रुपए महंगा होकर 93,353 रुपए पर पहुंचा, चांदी 92,929 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

Garena Free Fire Max Redeem Codes: भारत के लिए जारी हुए नए कोड्स, मिलेंगे कई आइटम्स – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max Redeem Codes: भारत के लिए जारी हुए नए कोड्स, मिलेंगे कई आइटम्स – India TV Hindi Today Tech News