in

पंजाब के थाने में आतंकी हमला, हैंड ग्रेनेड फेंका: किसी वजह से फटा नहीं, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी; बोला- पुलिस नाकों पर ब्लास्ट करेंगे – Gurdaspur News Chandigarh News Updates

पंजाब के थाने में आतंकी हमला, हैंड ग्रेनेड फेंका:  किसी वजह से फटा नहीं, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी; बोला- पुलिस नाकों पर ब्लास्ट करेंगे – Gurdaspur News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरदासपुर जिले का घनिए के बांगर थाना, जहां हैंड ग्रेनेड फेंका गया।

पंजाब के पुलिस थाने पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने गुरदासपुर जिले में बटाला के घनिए के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका। हालांकि किसी कारण यह फटा नहीं, जिससे नुकसान होने से बच गया।

.

हमले की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किया जाएगा।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हमले को लेकर बटाला पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह ग्रेनेड फेंका गया। वहां बाइक पर 2 युवक आए। जिन्होंने कोई चीज थाने की तरफ फेंकी। उसी के ग्रेनेड होने का शक है।

इसका पता चलने के बाद गुरदासपुर के एसएसपी सोहेल कासिम मीर समेत अन्य अधिकारी और एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लगा रही है। वहीं देर रात ADGP नौनिहाल सिंह भी गुरदासपुर पहुंचे थे। माना जा रहा है कि वे भी इसी मामले में आए थे।

घनिए के बांगर थाने में ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

घनिए के बांगर थाने में ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- पुलिस ने पहले टायर फटा कहा, अगले एक्शन का इंतजार करें ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है।

पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा।

इसके साथ पोस्ट में लिखा अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें।

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट…

आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर हैप्पी पासिया खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था।

बंद हो चुकी गुरबख्श नगर चौकी की छत पर जांच करते हुए पुलिस टीम के सदस्य।

बंद हो चुकी गुरबख्श नगर चौकी की छत पर जांच करते हुए पुलिस टीम के सदस्य।

अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका, जिसे पुलिस ने टायर फटना बताया अमृतसर में हाल ही में रात करीब 3 बजे हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी में हुए इस बम धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है कि ये हैंड ग्रेनेड ही था या कुछ और।

पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली हैं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है।

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बाइक पर आए 2 युवकों ने आईईडी रखा था।

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बाइक पर आए 2 युवकों ने आईईडी रखा था।

अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। पुलिस को ये IED सुबह मिला था। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते और उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाते नजर आए थे। ताकि कोई थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए।

[ad_2]
पंजाब के थाने में आतंकी हमला, हैंड ग्रेनेड फेंका: किसी वजह से फटा नहीं, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी; बोला- पुलिस नाकों पर ब्लास्ट करेंगे – Gurdaspur News

Hisar News: गंभीर शीत लहर से कंपकंपाया हिसार, रात का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: गंभीर शीत लहर से कंपकंपाया हिसार, रात का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज Latest Haryana News

गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमलों में मारे गए 25 लोग; कई घायल – India TV Hindi Today World News

गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमलों में मारे गए 25 लोग; कई घायल – India TV Hindi Today World News