in

पंजाब के डीजीपी इलेक्शन कमीशन के समक्ष पेश हुए: तरनतारन उपचुनाव से जुडे़ मामले में किया था तलब, एक घंटे तक दफ्तर में रहे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब के डीजीपी इलेक्शन कमीशन के समक्ष पेश हुए:  तरनतारन उपचुनाव से जुडे़ मामले में किया था तलब, एक घंटे तक दफ्तर में रहे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव दिल्ली में इलेक्शन कमीशन के समक्ष हुए पेश।

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ऑफिस में पेश हुए हैं। उन्हें तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान कथित पुलिस दखल की शिकायतों के सिलसिले में इलेक्शन कमीशन ने बुलाया था।

.

हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। वे करीब एक घंटे तक दिल्ली में इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में रुके।

दोपहर में पहुंचे थे दिल्ली

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी दोपहर में दिल्ली पहुंचे। वह करीब एक घंटे तक चुनाव आयोग (ECI) के दफ्तर में रहे। उपचुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मियों के व्यवहार पर विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई थी।

मीटिंग के बाद पंजाब के DGP बिना कुछ बोले ही आयोग के दफ्तर से निकल गए। चुनाव आयोग अभी आरोपों की जांच कर रहा है और यह तरनतारन के चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा का हिस्सा है।

SSP को आयोग ने किया संस्पेंड

दरअसल तरनतारन उप चुनाव के दौरान अकाली दल का आरोप था कि पुलिस आम आदमी पार्टी के पक्ष में काम कर रही थी। उनके कार्यकर्ताओं पर केस तक दर्ज किए। इसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग से की थी। चुनाव से ठीक पहले 8 नवंबर 2025 को SSP रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित किया गया। फिर स्पेशल DGP राम सिंह को 36 घंटे में FIRों की जांच सौंपी गई।

[ad_2]
पंजाब के डीजीपी इलेक्शन कमीशन के समक्ष पेश हुए: तरनतारन उपचुनाव से जुडे़ मामले में किया था तलब, एक घंटे तक दफ्तर में रहे – Chandigarh News

Plane carrying food aid crashes in South Sudan, three dead Today World News

Plane carrying food aid crashes in South Sudan, three dead Today World News

भोजपुरी क्वीन ने रिक्रिएट किया जूही चावला का हिट गाना, दिखाई दिलकश अदाएं, दिए खूबसूरत एक्सप्रेशन Latest Entertainment News

भोजपुरी क्वीन ने रिक्रिएट किया जूही चावला का हिट गाना, दिखाई दिलकश अदाएं, दिए खूबसूरत एक्सप्रेशन Latest Entertainment News