in

पंजाब के टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की: हरियाणा समेत 6 स्टेट में चल रही जांच, कई दस्तावेज कब्जे में लिए – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की:  हरियाणा समेत 6 स्टेट में चल रही जांच, कई दस्तावेज कब्जे में लिए – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आयकर विभाग की टीम ने टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी।

पंजाब के प्रमुख औद्योगिक घरानों में शुमार टिवाणा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर 6 राज्यों में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में भी इनके सहयोगी के ठिकाने पर जांच की जा रही है।

.

करीब 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं। कुछ दस्ताबेज कब्जे में लिए गए हैं। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के खनौरी और रुड़की सरहिंद पटियाला रोड पर टीमें पहुंची हैं।

इसके अलावा महाराष्ट्र के नवेसा, अहमदाबाद के कल्याणगढ़, मध्य प्रदेश के देवास, रुद्रपुर (उत्तराखंड) के महुआ खेड़ा गंज में टिवाणा समूह के सरहिंद स्थित आवासों और संयंत्रों पर आयकर की टीमों द्वारा जांच की जा रही है। आयकर विभाग ने राजपुरा, खन्ना, नारनौल में इसके सहयोगी के परिसरों पर भी छापेमारी की है।

नकदी सहित रियल एस्टेट में निवेश संबंधी दस्तावेज बरामद सरकारी सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने परिसर से नकदी और रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश करने के दस्तावेज बरामद किए हैं। इन निवेशों का समर्थन करने वाले साक्ष्य भी बरामद किए गए। अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जल्दी ही इस बारे में खुलासा होगा।

बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट आयकर विभाग के रडार पर इन दिनों आयकर विभाग के रडार पर बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं। पंजाब की कई कपंनियों में विभाग के अधिकारी दबिश दे चुके हैं। हालांकि अभी तक दस्तावेजी कार्रवाई चल रही है। किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

दाे दिन से जारी है सर्च जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने फर्जी खरीद और बिक्री सहित फर्जी बिलिंग की सूचना मिलने के बाद 20 फरवरी को अपना सर्च अभियान शुरू किया था और यह अभी भी जारी है।

[ad_2]
पंजाब के टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की: हरियाणा समेत 6 स्टेट में चल रही जांच, कई दस्तावेज कब्जे में लिए – Punjab News

South Africa vs Afghanistan | SA vs AFG, ICC Champions Trophy 2025: South Africa wins toss; opts to bat against Afghanistan Today Sports News

South Africa vs Afghanistan | SA vs AFG, ICC Champions Trophy 2025: South Africa wins toss; opts to bat against Afghanistan Today Sports News

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News