in

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत 6 को लीगल नोटिस: मोहाली के डिप्टी मेयर ने उठाया पार्किंग इश्यू, चार हफ्तों में मांगा जवाब – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत 6 को लीगल नोटिस:  मोहाली के डिप्टी मेयर ने उठाया पार्किंग इश्यू, चार हफ्तों में मांगा जवाब – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह

पंजाब के मोहाली के पार्किंग इश्यू को लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी समेत 6 विभागों के प्रमुखों को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि 2009 में बनाई गई पार्किंग गाइड लाइन में बदलाव की जरूरत ह

.

आज हर एरिया में पार्किंग को लेकर झगड़े हो रहे हैं। रोजाना लोग दिक्कत उठा रहे हैं । मोहाली में कॉमर्शियल, आईटी और मेडिकल का हब बन गया है। उससे यह समस्या और गंभीर हो गई। अगर इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जाएंगे।

तथ्य और फोटोग्राफ मुहैया करवाए

डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने बताया कि शहर बड़ी तेज गति से विकास कर रहा है। मौजूदा समय में कई अस्पताल व कंपनियां शहर में आ चुकी हैं। यह कंपनियां उन कॉमर्शियल साइटों का प्रयोग पार्किंग के लिए कर रही हैं, जो कि अभी तक ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने ऑक्शन नहीं की है।

यह साइट गमाडा द्वारा आने वाले दिनों में बेची जानी हैं। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को विस्तार से बताया है। इसके अलावा कई जगह का जिक्र पत्र में किया है। साथ ही संबंधित फोटोग्राफ भी मुहैया करवाए हैं। उन्होंने कहा इस मामले को अभी देख लिया जाए, वरना बाद में मुश्किल उठानी पड़ेगी।

#

मोहाली में सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से लोग होते हैं परेशान

लगातार उठा रहे पार्किंग इश्यू

बेदी ने यह कानूनी नोटिस चीफ सेक्रेटरी पंजाब, हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी, मोहाली डीसी, सीए गमाडा व नगर निगम के कमिश्रर को भेजा गया है। उन्हें चार हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को गत काफी समय से उठा रहे हैं, लेकिन विभागों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

पार्किंग विवाद में गई थी वकील की जान

मोहाली के रिहायशी एरिया में 27 फरवरी 2013 में पार्किंग विवाद में नौ युवकों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अमरप्रीत सिंह सेठी की हत्या कर दी थी। इस मामले में साल 2017 में मोहाली अदालत सभी दोषियों को उम्रकैद की की सजा सुनाई थी।

[ad_2]
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत 6 को लीगल नोटिस: मोहाली के डिप्टी मेयर ने उठाया पार्किंग इश्यू, चार हफ्तों में मांगा जवाब – Mohali News

आज दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे चंद्रबाबू नायडू, दक्षिण समुदाय को साधने का है प्लान Politics & News

आज दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे चंद्रबाबू नायडू, दक्षिण समुदाय को साधने का है प्लान Politics & News

One dead, thousands urged to evacuate as Australia’s northeast battles floods Today World News

One dead, thousands urged to evacuate as Australia’s northeast battles floods Today World News