[ad_1]
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा संसद में मुद्दा उठाते हुए।
पंजाब के बॉर्डर एरिया में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आ रहे हथियार व ड्रग्स का मुद्दा आज (11 फरवरी को) संसद में उठा। गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह मामला उठाया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए बॉर्डर के 15 किलोमीटर अंदर तक अवै
.
वहीं, पाकिस्तान, अमेरिका और जर्मनी में बैठे खालिस्तान समर्थक और पंजाब के गैंगस्टर एक दूसरे के संपर्क में है। पंजाब सरकार यह तो कहती कि दिल्ली में गैंगस्टर आ रहे हैं, लेकिन उनको पंजाब के गैंगस्टर दिखाई नहीं देते हैं।
गैंगस्टरों के परिवारों को दी जा रही है सुरक्षा
पंजाब का बॉर्डर पठानकोट से लेकर फिरोजपुर तक पाकिस्तान से लगता है। यहां नेशनल सिक्योरिटी का भी थ्रेट हैं। पाकिस्तान, पंजाब के जरिए इंडिया से प्राक्सी वॉर लड़ रहा है। पाकिस्तान से रोजाना अनगिनत ड्रोन आ रहे हैं। उनमें अवैध हथियार और ड्रग आती है। लोकेशन भेजकर वह 20 किलोमीटर तक नशे व हथियारों की सप्लाई दे रहा है।
सांसद ने कहा कि, मेरा कहना है कि पचास किलोमीटर तक बीएसएफ तक कंट्रोल कर सकती है। आप ने सुना होगा 15 किलोमीटर तक जो पुलिस चौकियां हैं, उन पर हैड ग्रेनेड अटैक हुए हैं। पाकिस्तान, अमेरिका और जर्मनी में बैठे हुए खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर संपर्क में है। पंजाब सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टा गैंगस्टरों के परिवारों को पुलिस सहायता दे रही है।
अटैक में फॉरेन ग्रेनेड हुए प्रयोग
पंजाब में हुए हमलों में यह बात साबित हो चुकी है कि इनमें विदेशों में बने ग्रेनेड प्रयोग हुए हैं। ऐसे हमलों की जांच के लिए एनआईए पहुंचती है। मैंने दो बार गृहमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि भारत सरकार इस दिशा पर कार्रवाई करे। रंधावा ने कहा जब दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा जाता है तो पंजाब के सीएम वहां से भाग जाते हैं। भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
[ad_2]
पंजाब के गैंगस्टर विदेशों में बैठे खालिस्तानियों के संपर्क में: सांसद रंधावा ने उठाया मुद्दा, पाकिस्तान लड़ रहा प्रॉक्सी वाॅर, चौकियों पर हुए हमले – Punjab News