in

पंजाब के किसान को पाकिस्तान में एक माह की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया; गलती से पाक सीमा में चला गया था – Firozpur News Today World News

पंजाब के किसान को पाकिस्तान में एक माह की सजा:  कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया; गलती से पाक सीमा में चला गया था – Firozpur News Today World News

[ad_1]

पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद के गांव खैरे से लापता किसान के बेटे अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान की कोर्ट ने सजा सुनाई है। अमृतपाल को विदेशी कानून 1946 के तहत एक महीने की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

.

जुर्माना न देने की स्थिति में उसे 15 दिन अतिरिक्त जेल में रहना होगा। वे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। फिलहाल अमृतपाल को इस्लामाबाद की जेल में रखा गया है।

सजा पूरी होने के बाद भारत वापस भेजा जाएगा

इस फैसले से उनके परिजनों को कुछ राहत मिली है, क्योंकि अदालत ने सजा पूरी होने के बाद उन्हें भारत वापस भेजने (डिपोर्ट) के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

अमृतपाल सिंह के पिता जगराज सिंह और गांव के लोग उसकी तस्वीर दिखाते हुए।

21 जून से लापता था अमृतपाल

अमृतपाल के पिता जगराज सिंह ने बताया कि उनका बेटा 21 जून को खेती करने के लिए भारत-पाक सीमा पार गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा।

परिवार की शिकायत और पैरों के निशानों की जांच में पता चला कि अमृतपाल गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके पाक में होने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वह एक थाने में मौजूद है।

तीन बार हुई थी फ्लैग मीटिंग

बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हो चुकी है। अब अदालत के फैसले से परिवार को उम्मीद है कि अमृतपाल को जल्द भारत लाया जाएगा। अमृतपाल का एक चार महीने का बेटा भी है और वह परिवार का इकलौता बेटा है।

[ad_2]
पंजाब के किसान को पाकिस्तान में एक माह की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया; गलती से पाक सीमा में चला गया था – Firozpur News

बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, रूस-अमेरिका के बीच टेंशन का ग्लोबल ऑयल की सप्लाई पर असर Business News & Hub

बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, रूस-अमेरिका के बीच टेंशन का ग्लोबल ऑयल की सप्लाई पर असर Business News & Hub

पाकिस्तान के नाम को लेकर मच गया बवाल, शाहिद अफरीदी को WCL 2025 में भारी पड़ा भारत का इनकार Today Sports News

पाकिस्तान के नाम को लेकर मच गया बवाल, शाहिद अफरीदी को WCL 2025 में भारी पड़ा भारत का इनकार Today Sports News