in

पंजाब के अमरूद बाग घोटाले का आरोपी काबू: फर्जी तरीके से लिया 12 करोड़ का मुआवजा, पत्नी के खाते में डलवाई थी रकम – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब के अमरूद बाग घोटाले का आरोपी काबू:  फर्जी तरीके से लिया 12 करोड़ का मुआवजा, पत्नी के खाते में डलवाई थी रकम – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमरूद बाग घोटाने का आरोपी काबू, फर्जी तरीके से सरकार से हासिल किए थे 12 करोड़ रुपए।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली में हुए अमरूद के बाग घोटाले के एक आरोपी को काबू किया है। उसने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके गलत तरीके से 12 करोड़ का मुआवजा हासिल किया था। यह सारा पैसा उसने अपनी पत्नी के खातों में डलवाया था। आरोप

.

यह घोटाला साल 2016-17 में हुआ था। इस मामले में अब तक कुल 7 सरकारी कर्मचारी और 16 आम व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं आरोपियों द्वारा 86 करोड़ सरकारी खाते में जमा करवाए जा चुके हैं। इस आरोपी से की जाने वाली 12 करोड़ रुपए की रिकवरी के साथ मुआवजा रिकवरी 100 करोड़ रुपए हो जाएगी।

ऐसे रची थी फर्जी बगीचे की कहानी

जांच में यह पता चला कि मोहाली में एयरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान फर्जी अमरूद के बाग होने का दावा करके अवैध रूप से अधिक मुआवजा लेने के इरादे से आरोपी सुखदेव सिंह ने गांव बाकरपुर में 3 कनाल 16 मरले जमीन खरीदी थी। इसके बाद, उसने गांव बाकरपुर के निवासी और मुख्य आरोपी भूपिंदर सिंह के साथ मिलकर

इस अधिग्रहित जमीन पर पहले से अमरूद के पुराने बाग मौजूद होने की साजिश रची। उसने धोखाधड़ी से पेड़ों के मूल्यांकन के दौरान उन्हें तीन साल से अधिक पुराना और फल देने वाले पेड़ों की श्रेणी में योग्य साबित करने के लिए संबंधित बागवानी विकास अधिकारी से मिलीभगत की।

फर्जी रजिस्ट्रर तक किया था तैयार

सुखदेव सिंह और भूपिंदर सिंह के बीच एक समझौता था, जिसके तहत सुखदेव सिंह कर्मचारियों को रिश्वत देने सहित सभी खर्च वहन करेगा, जबकि भूपिंदर सिंह रिश्वत और अपने प्रभाव के जरिए भूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एलएसी), ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) से धोखाधड़ी से प्राप्त मुआवजे की दो-तिहाई राशि अपने पास रखेगा।

गांव बाकरपुर के असली खसरा गिरदावरी माल रजिस्टर (2016-2021) को नष्ट कर दिया गया, ताकि इस धोखाधड़ी का पता न चल सके और 2019 में एक नया फर्जी खसरा गिरदावरी रजिस्टर तैयार किया गया। भूपिंदर सिंह ने माल पटवारी बचित्तर सिंह के साथ मिलकर पक्के अमरूद के बाग मौजूद होने को सही साबित करने के लिए भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी की। इसके बाद सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी हरबिंदर कौर ने धोखाधड़ी से गमाडा से क्रमशः 2,40,96,442 रुपये और 9,57,86,642 रुपए प्राप्त किए।

बार-बार समन भेजे जा रहे थे

अवैध रूप से प्राप्त मुआवजे में भूपिंदर सिंह के हिस्से को बदलने के लिए सुखदेव सिंह ने वर्ष 2022 में गांव चप्पडचिड़ी, जिला मोहाली में लगभग 6 बीघा जमीन भूपिंदर सिंह को कम कीमत पर बेच दी। इसी तरह, गांव कैलो, मोहाली में उसकी पत्नी हरबिंदर कौर की स्वामित्व वाली 32 कनाल जमीन भी कम कीमत पर भूपिंदर सिंह को बेची गई। बार-बार समन जारी करने के बावजूद सुखदेव सिंह कानूनी कार्रवाइयों से बचता रहा और जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। अन्य लाभार्थी सह-आरोपियों की तरह उसने धोखाधड़ी से प्राप्त मुआवजा राशि स्वेच्छा से खजाने में जमा नहीं करवाई और अदालत से अग्रिम जमानत भी नहीं ली।

[ad_2]
पंजाब के अमरूद बाग घोटाले का आरोपी काबू: फर्जी तरीके से लिया 12 करोड़ का मुआवजा, पत्नी के खाते में डलवाई थी रकम – Mohali News

हरियाणा निकाय चुनाव के बाद बजट सत्र की तारीख तय:  गवर्नर ने आदेश जारी किया; CM सैनी पहली बार पेश करेंगे, ऑनलाइन सुझाव मांगे – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा निकाय चुनाव के बाद बजट सत्र की तारीख तय: गवर्नर ने आदेश जारी किया; CM सैनी पहली बार पेश करेंगे, ऑनलाइन सुझाव मांगे – Haryana News Chandigarh News Updates

ट्रायम्फ स्पीड T4 प्रीमियम बाइक ₹18,000 सस्ती हुई:  398cc का पेट्रोल इंजन और इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन, हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला Today Tech News

ट्रायम्फ स्पीड T4 प्रीमियम बाइक ₹18,000 सस्ती हुई: 398cc का पेट्रोल इंजन और इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन, हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला Today Tech News