in

पंजाब की विधायक पर चंडीगढ़ की कोर्ट में चलेगा केस: चार साल पुराने मामले में आरोप तय, पुलिस से हुई थी झड़प – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब की विधायक पर चंडीगढ़ की कोर्ट में चलेगा केस:  चार साल पुराने मामले में आरोप तय, पुलिस से हुई थी झड़प – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब की पूर्व मंत्री व खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान।

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक व पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान व तीन अन्य नेताओं की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उन पर अब पुलिस से झड़प व सरकारी कामकाज में रुकावट डालने का मुकदमा चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चलेगा। अन्य नेताओं में पार्टी के चंडीगढ़ इकाई

.

इन नेताओं पर आईपीसी की धारा 188, 323, 332 व 353 के तहत केस चलेगा। इन पर आरोप तय करने की प्रक्रिया हो चुकी है। यह मामला सेक्टर-39 थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले की अगली सुनवाई अब चार फरवरी तय है।

बीजेपी दफ्तर घेरने की कोशिश की थी

#

यह मामला चार साल पुराना है। 4 अगस्त 2021 को पार्टी के AAP के नेताओं ने सेक्टर-37 स्थित भाजपा दफ्तर को घेरने की कोशिश की हुई थी। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया था। पुलिस ने इन लोगों को समझाने की कोशिश की और आगे से जाने से रोकने की कोशिश की है। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई है। इसमें कई पुलिस वाले जख्मी हो गए थे। फिर सभी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

विधायक अनमोल गगन मान प्रदर्शन करते हुए। (फाइल फोटो)

कुछ समय पहले मंत्रिमंडल से हुई थी छुट्‌टी

अनमोल गगन मान समेत चार मंत्रियों की पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल से सितंबर माह छुट्टी हुई थी। हालांकि वह पार्टी की प्रमुख नेता व पार्टी सुप्रीम अरविंद केजरीवाल की करीबी हैं। वह पार्टी के लिए गाना तक गा चुकी है। इसके अलावा पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल उनके लिए प्रचार करने के लिए खुद खरड़ आए थे। जबकि उन्हें पहली बार चुनाव जीतने के बाद ही मंत्री बना दिया गया था।

[ad_2]
पंजाब की विधायक पर चंडीगढ़ की कोर्ट में चलेगा केस: चार साल पुराने मामले में आरोप तय, पुलिस से हुई थी झड़प – Punjab News

माधुरी दीक्षित से लेकर रानी मुखर्जी तक! इन 4 येलो साड़ी लुक्स से बढ़ाएं अपनी चमक, बसंत पंचमी पर परफेक्ट स्टाइल Haryana News & Updates

माधुरी दीक्षित से लेकर रानी मुखर्जी तक! इन 4 येलो साड़ी लुक्स से बढ़ाएं अपनी चमक, बसंत पंचमी पर परफेक्ट स्टाइल Haryana News & Updates

बजट से मायूस तो हुआ शेयर बाजार, पर क्या लगातार ऐसे ही लगाता रहेगा गोता! Business News & Hub

बजट से मायूस तो हुआ शेयर बाजार, पर क्या लगातार ऐसे ही लगाता रहेगा गोता! Business News & Hub