[ad_1]
वीमेंस वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के नौ दिन बाद पंजाब सरकार ने राज्य की महिला खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि पंजाब की निवासी हर महिला खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडि
.
इससे पहले तरनतारन उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार कोई ऐलान नहीं कर पा रही थी। अब मतदान के दिन ही सरकार ने खिलाड़ियों के सम्मान में यह फैसला लिया है। इस इनाम का लाभ पंजाब की तीनों महिला क्रिकेटरों- हरमनप्रीत कौर, हरलीन दियोल और अमनजोत कौर को मिलेगा।
मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत कौर पहले से पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, जबकि हरलीन और अमनजोत के पास अभी नौकरी नहीं है। शनिवार को दोनों खिलाड़ियों का चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा और सांसद हरमीत सिंह मीत हेयर ने भव्य स्वागत किया था।
हरमनप्रीत DSP, हरलीन-अमनजोत के पास नौकरी नहीं
- हरमनप्रीत पहले से हैं डीएसपी: मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत कौर फिलहाल पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह पद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार के दौरान 2017 महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन और टीम के रनरअप रहने पर सम्मानस्वरूप दिया गया था।
- 2017 वर्ल्ड कप के बाद DSP नियुक्त: इससे पहले हरमनप्रीत ने 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस समय चयन नहीं हो सका था। बाद में 2017 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें डीएसपी के रूप में नियुक्त कर लिया गया। अब उनकी पदोन्नति को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं, टीम की बाकी दोनों खिलाड़ी हरलीन दियोल और अमनजोत कौर के पास फिलहाल कोई सरकारी नौकरी नहीं है।

चंडीगढ़ पहुंचने पर इस तरह से हुआ था हरलीन और अमनजोत कौर का स्वागत
हरलीन और अमनजोत का हुआ था भव्य स्वागत हरलीन दियोल और अमनजोत कौर का शनिवार 9 नवंबर 2025 को चंडीगढ़ पहुंचने पर पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा और सांसद हरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से भव्य स्वागत किया गया था। इस दौरान ही बता दिया गया था कि सरकार इन खिलाडिय़ों के लिए इनामी राशि का ऐलान करेगी। मगर इसका औपचारिक ऐलान आज सुबह ही किया गया है।



[ad_2]
पंजाब की महिला क्रिकेटर्स को सरकार का तोहफा: वर्ल्ड कप के 9 दिन बाद 1.5 करोड़ इनाम का ऐलान; हरमनप्रीत DSP, हरलीन-अमनजोत को नौकरी नहीं – Chandigarh News

