in

पंजाब की मदद के लिए आगे आए सेलिब्रिटी: दिलजीत दोसांझ की टीमें एक्टिव; रणदीप हुड्डा और सुनंदा खुद कर रहे सेवा – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब की मदद के लिए आगे आए सेलिब्रिटी:  दिलजीत दोसांझ की टीमें एक्टिव; रणदीप हुड्डा और सुनंदा खुद कर रहे सेवा – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति के बीच अब फिल्मी और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी आगे आकर सेवा में जुट गए हैं। प्रभावित जिलों में हजारों परिवार घर और फसलों के नुकसान से जूझ रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में सेलेब्रिटीज ने राहत कार्यों में सक्रिय भा

.

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्‌डा और पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा खुद सेवा में जुटी हुई हैं। एक्टर हुड्‌डा खुद यूनाइटेड सिख्स के साथ हाथ से हाथ मिला रहे हैं। आज भी उन्होंने एक वीडियो को शेयर किया, जो गुरदासपुर की है। जिसमें वह कह रहे हैं कि आज फिर पानी बढ़ गया है। जो लोग फंसे हैं, उन्हें देखने के लिए जा रहे हैं।

गायक सुनंदा शर्मा बीते 3 दिन से एक्टिव हैं। वह खुद पहले अमृतसर के अजनाला में राशन और पशुओं का चारा लेकर पहुंची थी। अब वह लगातार गुरदासपुर में डटी हुई हैं।

गुरदासपुर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों सेवा करते हुए रणदीप हुड्डा।

दिलजीत की टीमें हुई एक्टिव

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं और दवाइयां मुहैया करा रही हैं। इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ 10 गांवों को गोद लेने की बात भी कह चुके हैं। वहीं, आज रिलीज की गई वीडियो में उन्होंने कहा कि पंजाब से ही वह हैं और यहीं उन्होंने मरना भी है। पंजाब की सेवा सिर्फ राशन पहुंचाने तक सीमित नहीं रहेगी। जब तक पंजाब खड़ा नहीं हो जाता, ये सेवा निरंतर जारी रहेगी।

रणदीप हुड्डा पहुंचे गुरदासपुर

वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा गुरदासपुर क्षेत्र में एनजीओ के साथ मिलकर परिवारों की मदद कर रहे हैं। हुड्डा ने पहले भी आपदा के समय लोगों की मदद में सक्रिय भूमिका निभाई है और इस बार भी वे राहत सामग्री वितरण में स्वयं मौजूद हैं।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सेवा में जुटी सुनंदा शर्मा।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सेवा में जुटी सुनंदा शर्मा।

सुनंदा शर्मा राहत सामग्री लेकर पहुंच रही

इसके अलावा लोकप्रिय गायिका सुनंदा शर्मा भी राहत कार्यों में हाथ बंटा रही हैं। वे खुद गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों तक सहायता सामग्री पहुंचा रही हैं और सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर रही हैं कि अधिक से अधिक लोग राहत कार्य में योगदान दें।

रजा मुराद ने कहा- पंजाबियों, हमारा हौसला चट्टान से ज्यादा मौजूद

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने भी पंजाब के लिए संदेश भेजा है। उनका कहना है कि पंजाबी वे है, जो विश्व में कहीं भी मुश्किल की घड़ी आई तो खड़ा रहता है। आज जब पंजाब पर मुसीबत की घड़ी है तो उनका हौसला चट्टान से ज्यादा मजबूत है। हमें इसी तरह डटे रहना है।

[ad_2]
पंजाब की मदद के लिए आगे आए सेलिब्रिटी: दिलजीत दोसांझ की टीमें एक्टिव; रणदीप हुड्डा और सुनंदा खुद कर रहे सेवा – Amritsar News

प्रशांत किशोर ने अपने लिए क्यों चुनी ब्राह्मण बहुल सीट? समीकरण से समझें PK का प्लान Politics & News

प्रशांत किशोर ने अपने लिए क्यों चुनी ब्राह्मण बहुल सीट? समीकरण से समझें PK का प्लान Politics & News

Hot mic picks up Putin and Xi discussing organ transplants and immortality Today World News

Hot mic picks up Putin and Xi discussing organ transplants and immortality Today World News