in

पंजाब की इंस्टा क्वीन कॉन्स्टेबल हरियाणा में खपाती थी हेरोइन: सिरसा की महिला के पति से मिलकर बनाया चिट्‌टे का नेटवर्क, करोड़ों की मालकिन बनी – Bathinda News Chandigarh News Updates

पंजाब की इंस्टा क्वीन कॉन्स्टेबल हरियाणा में खपाती थी हेरोइन:  सिरसा की महिला के पति से मिलकर बनाया चिट्‌टे का नेटवर्क, करोड़ों की मालकिन बनी – Bathinda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लेडी हेड कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को पुलिस ने बठिंडा के बादल रोड से गिरफ्तार किया था।

पंजाब के बठिंडा में थार से हेरोइन के साथ पकड़ी गई भुच्चो मंडी की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर का हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है। लेडी कॉन्स्टेबल के साथ रह रहे बलविंदर उर्फ सोनू की शादी सिरसा में हुई है। सिरसा के खैरपुर रह रही उसकी पत्नी का कहना है कि अ

.

दोनों ने मिलकर उसे पीटा और बेटियों के साथ घर से निकाला ही नहीं बल्कि घर को बेच भी दिया। इसके बदले में उसने बठिंडा के विराट ग्रीन में आलीशान कोठी बनाई है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए है। सिरसा में ही उसके पति ने हेरोइन बेचने का पूरा नेटवर्क बना रखा है।

अमनदीप कौर हेरोइन लाती थी जिसे बलविंदर पुड़िया बनाकर सिरसा में बेचता था। जिस बुलेट मोटरसाइकिल को वह चलाता है, उस पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा है। पुलिस उसे नहीं रोकती और वो बेखौफ चिट्टा लेकर निकल जाता है।

बठिंडा में बादल रोड पर पुलिस टीम ने घेरी महिला कॉन्स्टेबल की थार और गाड़ी के फ्रंट पर लगा पंजाब पुलिस का स्टीकर।

दो बार अरेस्ट हुए दोनों लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और उसका साथी बलविंदर उर्फ सोनू पहले भी दो बार अरेस्ट हो चुके हैं। 2022 में पहली बार फिनाइल पीकर SSP ऑफिस के सामने हंगामा करने पर लेडी कॉन्स्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले महिला गुरमीत कौर को पीटने के बाद महिला ने फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की तब भी पुलिस ने दोनों को पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

5 साल बाद पकड़ी गई 2020 में लेडी कॉन्स्टेबल और एंबुलेंस ड्राइवर बलविंदर ने चिट्‌टे का धंधा शुरू किया था। इसके बाद से इनकी कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन एक्शन जाकर 5 साल बाद हुआ। वो भी तब जाकर जब पंजाब सरकार ने नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू की।

अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर 'इंस्टा क्वीन' के नाम से मशहूर है।

अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर है।

सिरसा के खैरपुर की महिला के पति के साथ रह रही अमनदीप कौर जिस बलविंदर सिंह के साथ रह रही थी वह हरियाणा के सिरसा के खैरपुर की रहने वाली महिला गुरमीत कौर का पति है। गुरमीत कौर का कहना है कि उसके पति ने लेडी कॉन्स्टेबल के लिए 2 बच्चियों के साथ उसे घर से निकाल दिया और घर भी बेच दिया।

पंजाब पुलिस की वर्दी में साग काटती अमनदीप कौर।

पंजाब पुलिस की वर्दी में साग काटती अमनदीप कौर।

रहती कहीं पुलिस ने एड्रेस कहीं और का दिखाया गुरमीत कौर का आरोप है कि लेडी कॉन्स्टेबल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसकी प्रॉपर्टियों को भी सेफ करने का प्रयास है। महिला कॉन्स्टेबल बठिंडा के विराट ग्रीन में रहती है। इसकी वहां पर कोठी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने जो पर्चा दिया है उसमें एड्रेस लाल सिंह बस्ती बताया गया है।

लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को कोर्ट से लेकर जाते पुलिस कर्मचारी।

लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को कोर्ट से लेकर जाते पुलिस कर्मचारी।

2 दिन के रिमांड पर अमनदीप कौर अमनदीप कौर को कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने इस मामले में उसके साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को भी नामजद किया है।

DSP हरबंस सिंह ने बताया कि पहले एक दिन का रिमांड मिला था। पुलिस ने एक सप्ताह का रिमांड मांगा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बलविंदर सिंह नशीले पदार्थों के व्यापार में भी शामिल था। पुलिस अब दोनों आरोपियों की संपत्ति और अवैध कारोबार से जुड़े सभी कनेक्शन की जांच करेगी।

DSP ने बताया कि जब पुलिस अमनदीप कौर को कोर्ट में पेश करने पहुंची, तब बलविंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर ने वहां हंगामा कर दिया। गुरमीत ने आरोप लगाया कि बलविंदर उसका पति है, जो अमनदीप के साथ रहता था और नशीली दवाओं का कारोबार करता था।

****************

ये खबरें भी पढ़ें :-

पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा-क्वीन’ नौकरी से बर्खास्त:थार में हेरोइन समेत पकड़ी गई, हरियाणा में बेचती थी नशा; ‘मेरी जान’ के नाम से फेमस थी

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब पुलिस की इंस्टा क्वीन, बदमाशी वाले गानों की शौकीन:थार की बोनट पर काटा केक, राडो-रोलेक्स जैसे ब्रांड पसंद

पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हेरोइन बरामद की गई, उसके बोनट पर कुछ दिन पहले उसने केक भी काटा था। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
पंजाब की इंस्टा क्वीन कॉन्स्टेबल हरियाणा में खपाती थी हेरोइन: सिरसा की महिला के पति से मिलकर बनाया चिट्‌टे का नेटवर्क, करोड़ों की मालकिन बनी – Bathinda News

Gurugram News: दानीबास गांव में एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख  Latest Haryana News

Gurugram News: दानीबास गांव में एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख Latest Haryana News

Rohtak News: इग्नू के पांच इंजीनियरिंग पाठयक्रम 12 वर्ष बाद फिर हो सकते हैं शुरू  Latest Haryana News

Rohtak News: इग्नू के पांच इंजीनियरिंग पाठयक्रम 12 वर्ष बाद फिर हो सकते हैं शुरू Latest Haryana News