[ad_1]
लेडी हेड कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को पुलिस ने बठिंडा के बादल रोड से गिरफ्तार किया था।
पंजाब के बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी हेड कॉन्स्टेबल इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर को रिमांड खत्म होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन 2 दिन ही रिमांड बढ़ाया गया।
.
अमनदीप को टाइट सिक्योरिटी में लाया गया। इस दौरान वह काले सूट में नजर आई। उसने चुनरी से अपना मुंह ढंक रखा था और पुलिस वालों से बातचीत करती नजर आई। पुलिस का कहना कि काफी कुछ फैक्ट उनके हाथ लगे हैं जिससे रिमांड बढ़वाया गया है।
अमनदीप कौर के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 2 अप्रैल को जब अमनदीप कौर पकड़ी गई, तब से वह कई बार बड़े पुलिस अधिकारियों से बात करवाने के लिए गिड़गिड़ा चुकी है। अमनदीप का दावा है कि साजिश के तहत उसे झूठा फंसाया गया है।
अमनदीप पर महिला गुरमीत कौर ने आरोप लगाया कि लव मैरिज के बाद वह अपने पति पर भी पर्चा करवा चुकी है। पुलिस की टीम ने उसकी बठिंडा के विराट ग्रीन स्थित कोठी नंबर-168 की तलाशी ली है। पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त रखा है।
पुलिस बोली- अभी कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला पुलिस का कहना है कि यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंदर से भी कोठी काफी लग्जरी है। सनबाथ के लिए महंगी कुर्सियां लगी हैं। कीमती बेड और महंगे परफ्यूम मिले हैं। हालांकि, ये गिफ्टेड हैं या हेरोइन की कमाई से खरीदे हैं, इसकी जांच की जा रही है।
अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। उसके इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर्स हैं।
चोर दरवाजे से कोर्ट में किया पेश कोर्ट में पेशी के दौरान SP सिटी नरेन्द्र सिंह और दो डीएसपी के नेतृत्व में कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपी को चोर दरवाजे से कोर्ट में पेश किया गया। SP सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले के अन्य आरोपी बलविंदर को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
DSP बोले- प्रॉपर्टियों की जानकारी मिली, साथी भी नामजद बठिंडा के DSP हरवंस सिंह ने बताया कि 1 दिन की रिमांड में अमनदीप कौर की प्रॉपर्टी और गाड़ियों के बारे में पता चला है। इसलिए और जानकारी जुटाने के लिए रिमांड बढ़वाया गया है। इसकी सारी प्रॉपर्टियों की जांच के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लिखा गया है, ताकि पता चल सके कि कंस्ट्रक्शन लीगल है या नहीं। दूसरा ये भी पता लगाया जा रहा है कि प्रॉपर्टियां किसके नाम पर रजिस्टर हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विराट ग्रीन की कोठी अमनदीप कौर के ही नाम पर है या किसी अन्य के नाम पर।
इसी तरह गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन का पता लगाने के लिए RTO को लिखा गया है। इनकी डिटेल निकलवाई जा रही है। प्रॉपर्टियों पर बुल्डोजर चलाने के सवाल पर DSP ने कहा कि कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनेगी, करेंगे।

यह तस्वीर बठिंडा के विराट ग्रीन में बनी अमनदीप कौर की कोठी की है।
अब इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल के कारनामे पढ़ें…
नाके पर भागने की कोशिश, महिला हवलदार ने पकड़ा 2 अप्रैल को अमनदीप कौर पर FIR हुई है। इसमें लिखा है कि पुलिस ने बठिंडा के लाडली धी चौक में नाका लगा रखा था। इस दौरान 1 काली थार आकर नाके से 50 मीटर पीछे रुकी। इसके फ्रंट शीशे पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था। कार रुकते ही इसमें से एक महिला उतरकर पीछे की तरफ भागने लगी। शक होने पर पुलिस की महिला हवलदार वीरपाल कौर ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद उसे एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के सामने पेश किया तो उसने अपना नाम अमनदीप कौर बताया। उसने कहा कि उसकी बड़े अधिकारियों के साथ जान-पहचान है। उसने मौके पर मोबाइल से नंबर डायल किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बात नहीं सुनी और गाड़ी की तलाशी देने के लिए कहा। काफी देर तक अमनदीप कौर ने हंगामा किया।

बठिंडा में बादल रोड पर पुलिस टीम ने घेरी महिला कॉन्स्टेबल की थार और गाड़ी के फ्रंट पर लगा पंजाब पुलिस का स्टीकर।
गाड़ी के गियर बॉक्स में ट्रांसपेरेंट लिफाफे में रखी मिली हेरोइन एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने जैसे ही काली थार (PB05 AQ-7720) का डोर खोला तो सामने गियर बॉक्स के साथ ट्रांसपेरेंट लिफाफे में हेरोइन मिली। पुलिस का कहना है कि हेरोइन का इलेक्ट्रिक कांटे पर वजन किया तो ये 17.71 ग्राम निकली। इसके बाद इसके सैंपल लैब भेज दिए गए और अमनदीप कौर को हिरासत में ले लिया।
मामले में कोई प्राइवेट गवाह नहीं बना पंजाब पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर से हेरोइन पकड़ने के मामले में प्राइवेट गवाह बनने के लिए पुलिस ने कई लोगों को कहा तो उनमें से कोई नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने ASI सुरजीत सिंह और कॉन्स्टेबल गुरजीत सिंह को सरकारी गवाह बनाते ही FIR दर्ज की।

गवाहों की कार्रवाई के बाद थाना सदर बठिंडा पुलिस ने अमनदीप कौर को अरेस्ट किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और 1 दिन का रिमांड लिया गया। इस दौरान अमनदीप कौर से जब मीडिया ने सवाल किया तो उसका जवाब था कि उसे झूठा फंसाया है। कोर्ट में पेशी के दौरान उसने मास्क और चुन्नी से मुंह ढंककर रखा।

हंगामा करने के बाद बठिंडा पुलिस ने अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया था।
1 नहीं 2-2 थार, एप में कैश खरीद दिखी, जांच शुरू हेरोइन के साथ पकड़ी गई अमनदीप कौर के पास 1 नहीं, बल्कि 2 थार होने का दावा किया गया है। जिस थार से पुलिस ने हेरोइन पकड़ी उसका नंबर PB05AQ-7720 था। जबकि, इंस्टाग्राम रील में जिस थार के बोनट पर केक काटती वह नजर आती है उसका नंबर PB79-7888 है। RTO के एप में यह कार कैश दिख रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये अमनदीप के नाम पर है भी या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है।
कोठी पर अमन #168 की नेम प्लेट बठिंडा के विराट ग्रीन में अमनदीप कौर ने 8 मरला में आलीशान कोठी बना रखी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कोठी के बाहर गेट के साथ ग्रेनाइट की नेम प्लेट लगी है। इस पर गोल्डन अक्षरों में अमन हैश टैग 168 लिखा है।

बठिंडा के विराट ग्रीन में बनी अमनदीप कौर की कोठी का नंबर 168 है।
कॉन्स्टेबल के साथी का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के कथित साथी बलविंदर उर्फ सोनू की पत्नी गुरमीत कौर लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और पति पर चिट्टा बेचने के आरोप लगा चुकी है। वहीं, सोनू ने भी पत्नी पर सिरसा में पर्चे होने के आरोप लगाए हैं और कहा कि उसकी पत्नी सही नहीं है। वह उससे पैसों की डिमांड करती है और ससुरालवाले लाखों रुपए खा चुके हैं।
बलविंदर उर्फ सोनू बठिंडा कोर्ट में पत्नी और पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस करने पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलते ही उसी पत्नी गुरमीत कौर भी वहां पहुंच गई। दोनों के बीच थप्पड़ चले और एक-दूसरे को गले से पकड़ लिया। दोनों के बीच तकरीबन 10 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद एक पुलिस कर्मचारी ने दोनों को छुड़ाया।

बठिंडा कोर्ट में एक दूसरे से मारपीट करते बलविंदर उर्फ सोनू और गुरमीत कौर।
======================
ये खबरें भी पढ़ें :-
पंजाब की इंस्टा क्वीन कॉन्स्टेबल हरियाणा में खपाती थी हेरोइन:सिरसा की महिला के पति से मिलकर बनाया चिट्टे का नेटवर्क, करोड़ों की मालकिन बनी

पंजाब के बठिंडा में थार से हेरोइन के साथ पकड़ी गई भुच्चो मंडी की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर का हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है। लेडी कॉन्स्टेबल के साथ रह रहे बलविंदर उर्फ सोनू की शादी सिरसा में हुई है। सिरसा के खैरपुर रह रही उसकी पत्नी का कहना है कि अमनदीप कौर ने उसे पीटकर घर से निकाला है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा-क्वीन’ नौकरी से बर्खास्त:थार में हेरोइन समेत पकड़ी गई, हरियाणा में बेचती थी नशा; ‘मेरी जान’ के नाम से फेमस थी

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस की इंस्टा क्वीन, बदमाशी वाले गानों की शौकीन:थार की बोनट पर काटा केक, राडो-रोलेक्स जैसे ब्रांड पसंद


पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हेरोइन बरामद की गई, उसके बोनट पर कुछ दिन पहले उसने केक भी काटा था। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
पंजाब की इंस्टाक्वीन कॉन्स्टेबल का 2 दिन रिमांड बढ़ा: चिट्टा बेचने की आरोपी काले सूट में पहुंची कोर्ट, महंगे परफ्यूम की शौकीन, पति पर करवा चुकी FIR – Bathinda News