[ad_1]
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 रन से हराया।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वह निर्धारित समय में 18 ओवर ही फेंक पाए। ऐसे में उन पर 2 ओवर की पेनल्टी भी लगी और टीम को आखिरी 12 गेंदों पर अपने चार ही फील्डर तीस गज के बाहर रखने थे और एक अतिरिक्त फील्डर सर्कल के अंदर लाना पड़ा। IPL 2025 में यह PBKS की पहली ओवर-रेट संबंधी गलती है।
पंजाब ने आखिरी 8 गेंदों पर लिए 5 विकेट पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2 ओवर का जुर्माना लगने के बाद 19वां ओवर युजवेंद्र चहल को सौंप दी। वहीं स्ट्राइक पर चेन्नई के कप्तान धोनी थे। चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रन की जरूरत थी। क्योंकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 194 रन बनाए थे और चेन्नई को जीत के लिए 195 रन बनाने थे। वहीं, 18 ओवर के बाद चेन्नई के 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन थे। जब चहल ने 19 वें ओवर की पहली गेंद फेंकी तो स्ट्राइक पर मौजूद धोनी ने सिक्स जड़ दिया, लेकिन अगले ही गेंद पर बाजी पलट गई। चहल ने निहाल वढेरा के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन भेज दिया और पंजाब ने चेन्नई को 190 रन पर ऑलऑउट कर 4 रन से जीत लिया।

नौवीं बार इस सीजन में लगा स्लोओवर रेट के लिए जुर्माना इस सीजन में नौवीं बार स्लोओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो बार, मुंबई इंडियंस, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स पर एक-एक बार जुर्माना लगाया जा चुका है।
______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
चहल IPL में हाईएस्ट 4+ विकेट लेने वाले बॉलर:दूसरी बार हैट्रिक भी ली, धोनी के सिक्स पर जडेजा का कैच; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

IPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। पूरी खबर
[ad_2]
पंजाब किंग्स पर स्लोओवर के लिए लगा जुर्माना: आखिरी 2 ओवर में 4 खिलाड़ी ही बाहर रखना पड़ा; धोनी की आधी टीम 8 गेंद पर पवेलियन लौटी