in

पंजाब कांग्रेस नेता के बयान पर AAP का दावा: गर्ग बोले- बेंगलुरु में भाजपा नेताओं से मिले प्रताप बाजवा, BJP जॉइंन करेंगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब कांग्रेस नेता के बयान पर AAP का दावा:  गर्ग बोले- बेंगलुरु में भाजपा नेताओं से मिले प्रताप बाजवा, BJP जॉइंन करेंगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

AAP नेता नील गर्ग द्वारा वीडियो जारी कर दावा किया गया।

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र के शुरू होने से पहले आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान ने राजनीति तेज कर दी है। पत्रकारों ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से सवाल किया क्या आम आदमी पार्टी के विधायक आपके सपंर्क म

.

गर्ग बोले- बीजेपी जॉइंन करेंगे बाजवा

आम आदमी पार्टी के स्पोक्सपर्सन नील गर्ग ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी की ओर से अपनी टिकट पक्की कर ली है। गर्ग ने दावा किया है कि प्रताप सिंह बाजवा को लेकर हमारी पास पक्की खबरें हैं। 12 सीढ़ियां बाजवा चढ़ चुके हैं और सिर्फ अब दरवाजा खोलना बाकी रह गया है। गर्ग ने दावा किया कि प्रताप सिंह बाजवा बीते दिन बेंगलुरु जाकर आए हैं। जहां पर उन्होंने बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी।

गर्ग ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ सेटिंग करके आए हैं। मैं तो राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं पर नजर रखें। प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी में अपनी बुकिंग करवा चुके हैं। टिकट भी पक्की कर चुके हैं। बस कुछ दिनों की देरी है और हमारी ये खबर बिल्कुल पक्की है।

बाजवा बोले थे- आप के कई विधायक कांग्रेस में टिकट बुक करवा रहे

बाजवा ने कहा सौ परसेंट उनके संपर्क हैं। जैसे दिलजीत दोसांझ के अगले साल होने वाले शो की एडवांस टिकटें बुक होती हैं। वैसे यह हमारे साथ एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। जितने नंबर बताए हैं, वह हमारे साथ है। मैं नाम नहीं बताऊंंगा। वह यहां पर इशारा करते है हमारा नाम न ले देना। सरकार मेंटल हेल्थ पॉलिसी का सीधा फायदा सरकार की कैबिनेट पर होगा।

बाजवा ने कहा कि भाजपा बिट्‌टू के माध्यम से पंजाब सीएम के संपर्क में हैं। बिट्‌टू दिन में चार बार सीएम से बात करते हैं। जब केजरीवाल सीएम को हटाने का काम करेंगे, तो यह अपना सामान उठाकर वहां चले जाएंगे। बिट्‌टू के जो आदमी पकड़े गए हैं, वह भी एक ड्रामा है, उन्हें जेल के अंदर वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं।

[ad_2]
पंजाब कांग्रेस नेता के बयान पर AAP का दावा: गर्ग बोले- बेंगलुरु में भाजपा नेताओं से मिले प्रताप बाजवा, BJP जॉइंन करेंगे – Chandigarh News

इन तरीकों से छोड़ सकते हैं रील्स का एडिक्शन, यंगस्टर्स को सुननी चाहिए बात Health Updates

इन तरीकों से छोड़ सकते हैं रील्स का एडिक्शन, यंगस्टर्स को सुननी चाहिए बात Health Updates

विदेश से घर आने वाला था देवर, बार-बार भाभी को कर रहा था फोन, उठाते ही दहाड़े मारने लगा परिवार Haryana News & Updates

विदेश से घर आने वाला था देवर, बार-बार भाभी को कर रहा था फोन, उठाते ही दहाड़े मारने लगा परिवार Haryana News & Updates