in

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग: लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक; ₹35 लाख का नुकसान – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग:  लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक; ₹35 लाख का नुकसान – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के लेडीज बार रुम में लगी आग।

#

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जबकि, मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर तुरंत काबू पाया। आग किस वजह से लगी? इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस अग्निकांड में करीब 35 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है।

कोर्ट में लगी आग के 3 PHOTOS…

हाईकोर्ट के लेडीज बार रुम में लगी आग के बाद का दृश्य।

हाईकोर्ट में लगी आग में जला सामान।

हाईकोर्ट में लगी आग में जला सामान।

#
हाईकोर्ट को आग से पहुंचा नुकसान।

हाईकोर्ट को आग से पहुंचा नुकसान।

यहां जानिए किस वक्त हुआ हादसा…

सोमवार सुबह 4:45 बजे लगी आग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 4:45 बजे हाईकोर्ट परिसर से कॉल आया, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। देखा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित बार रूम में आग लगी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सुबह 5:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

समय पर काबू पाने से टली बड़ी दुर्घटना नरूला ने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो लपटें मुख्य बार रूम तक पहुंच सकती थीं और नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित बार रूम पूरी तरह जल चुका है। रूम नंबर चार भी जल गया है।

मरम्मत के लिए कदम उठाएगी बार एसोसिएशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए वित्तीय सहयोग की आवश्यकता जताई गई है। बयान में आगे कहा गया है कि दान की राशि बार एसोसिएशन के अकाउंट्स ऑफिस में उचित रसीद के साथ जमा करवाई जा सकती है।

आग लगने के कारणों की हो रही जांच हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारण की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। नरूला ने कहा, हमें संदेह है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन कारण की जांच अभी चल रही है। फिलहाल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।

1966 में बना था कोर्ट का वर्तमान स्वरूप बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का वर्तमान स्वरूप 1 नवंबर 1966 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत अस्तित्व में आया था। प्रसिद्ध वास्तुकार ली कोर्बुसिए ने इस इमारत का डिजाइन तैयार किया था। प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया, अन्यथा इस इमारत को भी नुकसान हो सकता था।

[ad_2]
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग: लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक; ₹35 लाख का नुकसान – Punjab News

प्राकृतिक उपचार ने बदली लाखों जिंदगी! पतंजलि का दावा- आयुर्वेद ने दिया स्वस्थ जीवन का मंत्र Health Updates

प्राकृतिक उपचार ने बदली लाखों जिंदगी! पतंजलि का दावा- आयुर्वेद ने दिया स्वस्थ जीवन का मंत्र Health Updates

कनाडियन सिंगर के विवादित गाने पर भड़के सिंगर रफ्तार:  कहा- ये मेरे धर्म का अपमान है, रैपर पैंथर बोले- इन्हें सबक सिखाना जरूरी है Latest Entertainment News

कनाडियन सिंगर के विवादित गाने पर भड़के सिंगर रफ्तार: कहा- ये मेरे धर्म का अपमान है, रैपर पैंथर बोले- इन्हें सबक सिखाना जरूरी है Latest Entertainment News