{“_id”:”67a82ebc859938b14901d236″,”slug”:”punjabi-singer-hardy-sandhu-arrested-in-chandigarh-before-his-show-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाबी सिंगर हार्डी संधू गिरफ्तार:चंडीगढ़ में शो से पहले गायक को थाने ले गई पुलिस, तेज आवाज में चल रहे थे गाने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिंगर हार्डी संधू। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाबी सिंगर को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाबी गायक हार्डी संधू को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया। सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में शनिवार को परमिशन को लेकर शो से पहले पुलिस ने पंजाबी गायक हार्डी संधू को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने परमिशन वेरिफाई करने के बाद थाने से हार्डी संधू को छोड़ दिया। उधर, पुलिस के इस रवैये से सभी हैरान हैं। सवाल यह है कि पुलिस शो के परमिशन को लेकर गायक को हिरासत में कैसे ले सकती है।
Trending Videos
सेक्टर-34 थाने के एसएचओ सतविंदर ने बताया कि उनके पास हार्डी संधू के शो को लेकर परमिशन लेटर आया था। परमिशन लेटर में फैशन एंड म्यूजिक लिखा था। म्यूजिक में सिंगिंग का जिक्र नहीं था। शनिवार को दिन में हार्डी संधू रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में गाने चलने लगे। इसे लेकर पुलिस को वेरिफाई करना था कि सिंगिंग की परमिशन है या नहीं।
एसएचओ ने बताया कि डीएसपी जसविंदर सिंह के निर्देश पर वह परमिशन वेरिफाई करने गए थे। इसके बाद हार्डी संधू के कार्यक्रम को रोक कर हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, कुछ ही दूर में परमिशन वेरिफाई कर संधू को छोड़ दिया गया। एसएचओ ने बताया कि म्यूजिक में ही सिंगिंग की परमिशन भी आती है, जिसे वेरिफाई कर लिया गया है।
तेजी से वायरल हुआ वीडियो
संधू को हिरासत में लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इसमें हार्डी संधू को पुलिस के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। इसके बाद संधू को पुलिस की गाड़ी में थाने ले जाया गया। हार्डी संधू के पहुंचने के साथ सेक्टर 34 में लोगों की भारी भीड़ लग गई।
[ad_2]
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू गिरफ्तार: चंडीगढ़ में शो से पहले गायक को थाने ले गई पुलिस, तेज आवाज में चल रहे थे गाने