in

पंजाबी सिंगर शुभ का अमेरिका टूर रद्द हुआ: एयरलाइन स्ट्राइक को बताया वजह; सिंगर बोले-मेरी महीनों की मेहनत थी, फैन्स से माफी चाहता हूं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर शुभ का अमेरिका टूर रद्द हुआ:  एयरलाइन स्ट्राइक को बताया वजह; सिंगर बोले-मेरी महीनों की मेहनत थी, फैन्स से माफी चाहता हूं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी गायक शुभ द्वारा शो को कैंसिल कर दिया गया है।

पंजाबी सिंगर और लोकप्रिय कलाकार शुभ ने अपना नॉर्थ अमेरिका में होने वाले टूर को रद्दा करने का ऐलान किया है। जिससे उनके करोड़ों फैन्स को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी सिंगर शुभ की टीम ने उसके पीछे का कारण फ्लाइट लेट होने को बताया था। शुभ ने अपने पूरे नॉर्थ

.

टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार शुभ का पहला शो 22 अगस्त यानी आज को अमेरिका के ओकलैंड एरीना में होना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसके बाद उनका कार्यक्रम 23 अगस्त को कनाडा के वैंकूवर के रोजर्स एरीना और 5 सितंबर को टोरंटो के स्कोटियाबैंक एरीना में तय था। लेकिन अब यह सभी शो कैंसिल कर दिए गए हैं।

पंजाबी गायक द्वारा शेयर की जानकारी।

अब पढ़ें शुभ ने अपने कार्यक्रम रद्द करने पर क्या कहा

पंजाबी गायक शुभ ने अपने कार्यक्रम रद्द किए जाने को लेकर आधिकारिक बयान में कहा है कि हाल ही में एयरलाइन स्ट्राइक की वजह से हमारी टीम के मुख्य सदस्यों की ट्रैवलिंग और प्रोडक्शन में भारी दिक्कतें आई हैं। इसी कारण हमें मजबूरी में पूरे नॉर्थ अमेरिका टूर को रद्द करना पड़ रहा है। इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।

शुभ ने आगे कहा- महीनों की मेहनत के बावजूद यह शो आपके सामने नहीं ला पा रहा हूं, इसका बहुत अफसोस है। मेरे सभी फैंस का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं वादा करता हूं कि जल्द ही आपके बीच वापस आऊंगा। सभी टिकट खरीदारों को पूरा रिफंड मिलेगा।

खालिस्तान समर्थन का था आरोप

2023 में शुभ पर यह आरोप लगा कि उन्होंने खालिस्तान समर्थक विचारधारा को बढ़ावा दिया। उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के नक्शे को बिना जम्मू-कश्मीर और पंजाब के दिखाया गया था, जिसे कई लोगों ने भारत-विरोधी माना। इस विवाद के कारण शुभ के भारत में कई शो रद्द कर दिए गए थे। खासकर उनके मुंबई कॉन्सर्ट को भारी विरोध के चलते रद्द कर दिया गया।

कुछ आलोचकों ने शुभ पर आरोप लगाया कि उनके बयानों और पोस्ट्स में भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान किया गया। हालांकि, उन्होंने हमेशा इसे खारिज किया और कहा कि उनका मकसद सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देना है, न कि किसी देश या समुदाय का अपमान करना।

[ad_2]
पंजाबी सिंगर शुभ का अमेरिका टूर रद्द हुआ: एयरलाइन स्ट्राइक को बताया वजह; सिंगर बोले-मेरी महीनों की मेहनत थी, फैन्स से माफी चाहता हूं – Jalandhar News

KBC में दिखा बिग बी का रोमांटिक अंदाज:  कंटेस्टेंट को दी नैपकिन और फिर जेब में रख लिया, यूजर्स बोले- हेल्दी फ्लर्ट Latest Entertainment News

KBC में दिखा बिग बी का रोमांटिक अंदाज: कंटेस्टेंट को दी नैपकिन और फिर जेब में रख लिया, यूजर्स बोले- हेल्दी फ्लर्ट Latest Entertainment News

U.N. declares famine in Gaza, first ever in Middle East Today World News

U.N. declares famine in Gaza, first ever in Middle East Today World News