[ad_1]
मास्कर सलीम के पिता का निधन हुआ। बेटों के साथ फाइल फोटो।
मशहूर पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन हो गया है। उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बेटे के साथ जालंधर के देओल नगर में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। जालंधर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे मशह
.
मास्टर सलीम के पिता के निधन के बाद घर पर मौजूद पंजाबी सिंगर और पूर्व सांसद हंसराज हंस।
कई दिग्गजों के गुरु रहे मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी कई दिग्गज सिंगर्स के गुरु रहे हैं। उन्होंने पंजाबी सिंगर और पूर्व सांसद हंसराज हंस को भी गाने का हुनर दिया। हंसराज हंस की कई फोटोज उनके साथ देखने को मिली है।
पूरण शाह कोटी की दिग्गज कलाकारों के साथ PHOTOS…

पंजाबी सिंगर और पूर्व सांसद हंसराज हंस के साथ पूरण शाह कोटी की फाइल फोटो।

एक कार्यक्रम में पूरण शाह कोटी को प्रमाण करते दिग्गज कलाकार गुरदास मान। (फाइल फोटो)
बब्बू मान को भी दिलाई पहचान
पुरन शाह कोटी के साथ जिन गायकों को आमतौर पर उनका शागिर्द माना जाता है उनमें बेटे मास्टर सलीम, पेजी शाहकोटी और गायक हंसराज हंस हंस है। माना जाता है कि बब्बू मान को शुरुआती दौर में पुरनशाह कोटी का मार्गदर्शन मिला और उन्होंने ही उन्हें मंच व पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
[ad_2]
पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन: 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; हंसराज हंस-जसबीर जस्सी के गुरू रह चुके थे – Jalandhar News

