[ad_1]
पंजाबी सिंगर रविंदर सिंह उर्फ काका फिजिकल रिलेशन पर अपनी बेबाक बातों से चर्चा में है। काले जहे लिवास दी शौकीनण कुड़ी…फेम काका इन दिनों निजी जिंदगी, प्यार, सेक्सुअल रिलेशन और धर्म को लेकर बातें कर रहे हैं। काका का कहना है कि अब म्यूजिक से उनका दिल भर गया है। वह एक एप ला रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगी बदलेगी। ओशो की फिलॉसफी को मानने वाले काका ने कहा कि वह प्यार में यकीन नहीं रखते। हां इतना जरूर है कि उनकी गर्लफ्रेंड जरूर है। काका ने कहा कि फिजिकल रिलेशन उनके लिए खूबसूरत चीज है। गीतों में लड़कियों के बोल्ड सीन दिखाने के सवाल पर काका कहते हैं कि एक समय था जब मैं लड़कियों दूर रहता था। कम कपड़ों वाले सीन पैग लगाकर करने पड़ते थे। सिंगर काका ने अपनी जिंदगी को लेकर किए कई खुलासे खुद को बताया फुकरा और नास्तिक
काका ने अपनी लुक्स और धर्म को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वे घंटों शीशा देखते हैं और खुद को दुनिया में सबसे सुंदर मानते हैं। धर्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह नास्तिक हूं। मैंने देखा है कि लोग गरीबों का हक मारते हैं और सुबह नंगे पैर गुरुद्वारे जाते हैं। यह सब ढोंग है। मैं पिछले जन्म के कर्मों जैसी बातों को फ्रॉड मानता हूं। उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि अगर इतिहास में औरंगजेब जीत जाता और सब एक ही धर्म के हो जाते, तो आज धर्म के नाम पर वोट की राजनीति न होती। एक्टिंग के लिए पीनी पड़ी शराब गानों में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के सवाल पर काका ने स्वीकार किया कि वे कुछ हद तक लचर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक गाने में बोल्ड सीन करने के दौरान उन्हें इतनी शर्म आ रही थी कि उन्हें तीन पैग शराब पीनी पड़ी, हालांकि उससे उनका काम और मुश्किल हो गया। अब म्यूजिक’ से हो रहे हैं बोर, ला रहे हैं नई ऐप
काका ने कहा कि वे अब संगीत से थोड़ा ऊब चुके हैं और कुछ नया करना चाहते हैं। वे फिलहाल एक ऐसी सेफ्टी ऐप पर काम कर रहे हैं, जो संकट के समय लोगों को इकट्ठा करने और अपराध रोकने में मदद करेगी।
[ad_2]
पंजाबी सिंगर बोले- फिजिकल रिलेशन मेरे लिए खूबसूरत: मैं प्यार को नहीं मानता, गर्लफ्रेंड है, लड़की के साथ कम कपड़ों वाला सीन पैग लगाकर किया – Jalandhar News

