[ad_1]
पंजाबी सिंगर करण औजला बॉलीवुड फिल्म के लिए भी गाने गा चुके हैं।
पंजाबी सिंगर करण औजला कनाडा की तुलना में पंजाब में खुद को ज्यादा सुरक्षित समझते हैं। उनका मानना है कि पंजाब सरकार प्रोटेक्शन देती है। कनाडा में तो घर के अंदर सोया व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है। वहां गोलियां दीवार चीरकर आती हैं। इस वजह से उन्होंने कनाडा
.
यह बात उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शिफ्ट किया तो कुछ लोगों ने कहा कि असली जट भागते नहीं।
करण ने कहा- जट तो असली हैं। कौन सा नकली हूं? हर आदमी की प्रायोरिटी होती है। मैं एमेच्योर नहीं हूं। कितना कुछ जिंदगी में देखा है। कितने लोग कितनी मौतें देखी हैं। मेरे ताया से लेकर डैड तक हाथों में गए (मौत हो गई) हैं।
हाल में औजला अपने गाने एमएफ गबरू को लेकर चर्चा में आए हैं। उन्हें महिला आयोग ने तलब किया था। इसके बाद उन्हें पंजाब महिला आयोग से माफी भी मांगनी पड़ी।
इंटरव्यू में करण क्या-क्या बोले…
- घर पर 6 बार हुई फायरिंग: उन्होंने कहा- 2019 में पहली बार हमारे घर में गोलियां चलीं। रंगदारी के लिए 2 बार लगातार गोलियां चलीं। कहा गया कि पैसे दे दो, शो नहीं लगाने देंगे, पंजाब नहीं आने देंगे, इंडिया नहीं आने देंगे। मैंने पैसे नहीं दिए। इसके बाद मुझे थोड़े दिन लगा कि ठीक चल रहा है, लेकिन फिर फायरिंग हुई। अब तक मुझ पर और मेरे घर पर 6 बार फायरिंग हो चुकी है।
- कनाडा में पुलिस बेस्ट ड्यूटी देती है: करण का कहना है कि कनाडा में एक और भी मुश्किल है। यहां घर लकड़ी के बने होते हैं, जिनसे गाेली आसानी से पार हो जाती है। ऐसे में घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी बेस्ट डयूटी देती है, लेकिन पुलिस कुछ कर भी नहीं सकती। उन्होंने कहा- अगर आपके घर के बाहर रात को 4 बजे 30 राउंड फायर कर कोई चला गया, गाड़ी भी चोरी की तो क्या करोगे? इसका मुझे हल समझ नहीं आया।

- मुझ पर पत्नी और बहनों की जिम्मेदारी: करण ने कहा- जब सोया हुआ था, तब गोली खिड़की से निकली थी। जब गोली चलेगी तो कोई नहीं पूछने वाला कि इसकी वाइफ और सिस्टर कैसी है? सारी चीजें दिलेरी से नहीं होतीं, दिमाग भी लगाना पड़ता है। मुझ पर मेरी पत्नी और बहनों की जिम्मेदारी है। वह मेरी तरफ देखती हैं।
- पंजाब में सुरक्षित समझता हूं: औजला से जब सवाल किया गया कि जब आप पंजाब जाते हैं तो सुरक्षा का डर नहीं लगता? इस पर औजला का जवाब था- डर तो लगता है, लेकिन पंजाब सरकार प्रोटेक्शन देने में बहुत अहम भूमिका निभा रही है। गांव के बिना मन भी नहीं लगता है। कनाडा से दुबई आ गया। दुबई इसलिए दिल लग रहा है, क्योंकि 2 घंटे दूर गांव है। कनाडा से पंजाब में खुद को सुरक्षित समझता हूं।

- मैंने टूर्नामेंट्स में गाना शुरू किया: करण ने अपने शुरुआती करियर के बारे में बताया- ब्रेक-थ्रू मिलने के बाद मैं इंडिया आया। मैंने दिल्ली और चंडीगढ़ में क्लब शोज किए। इसके बाद पंजाब में कबड्डी और फुटबॉल टूर्नामेंट्स में गाना शुरू किया। वहां बहुत लोग आते थे, अखाड़े लगते थे। मैंने लोगों को बताया कि मैं आपका ही हूं, यहीं से निकला हूं।
एमएफ गबरू से चर्चा में आए औजला करण औजला हाल ही में अपने गाने एमएफ गबरू की वजह से विवादों में आ गए थे। इस गाने को लेकर पंजाब महिला आयोग ने संज्ञान लिया और उन्हें नोटिस जारी कर तलब किया था। आयोग का आरोप था कि इस गाने में महिलाओं का अपमान किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए करण औजला आयोग के सामने पेश हुए अपने गीत के लिए माफी मांगी।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
पंजाबी सिंगर करण औजला ने रद्द किया यूरोप टूर:फैंस से माफी मांगी; बोले-जीवन का सबसे यादगार शो करना चाहता हूं, थोड़ा समय चाहिए

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर करण औजला ने अपना साल 2025 का यूरोप टूर रद्द कर दिया है। इस फैसले से भले ही फैंस निराश हैं, लेकिन औजला ने साफ किया है कि वह अपने दर्शकों को अब तक का सबसे बेहतरीन शो देने के लिए अधिक समय लेना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
पंजाबी सिंगर बोले- कनाडा में घर में भी सुरक्षित नहीं: दीवारें चीरकर गोलियां आती हैं; औजला ने गाने के लिए महिला आयोग से माफी मांगी – Punjab News