[ad_1]
दिलप्रीत ढिल्लों ने नव बच्चे बेटे साथ इंस्टा पर ये तस्वीर शेयर की।
पंजाबी गायक और एक्टर दिलप्रीत ढिल्लों के घर बेटा हुआ है। इसकी तस्वीरें दिलप्रीत ढिल्लों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। ढिल्लों ने नवजात बेटे के साथ तस्वीर साझा कर लिखा है कि अब कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा है। और न ही अब भगवान से कुछ मांगने के ल
.
बच्चे का क्या नाम रखा गया है, इसके बारे में सिंगर ने कुछ नहीं लिखा है। न ही ये बताया है कि कितने दिल पहले बच्चे ने जन्म लिया है। दिलप्रीत के इंस्टा पर फोटो अपलोड करने के बाद फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा है कि वेलकम छोटे ढिल्लों साहब।
गुंडे एल्बम से मिली म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान दिलप्रीत ढिल्लों पंजाब के जिला पटियाला के फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं। ढिल्लों ने 2014 में पहली बार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गुंडे एल्बम से जगह बनाई। इस एल्बम के हिट होने पर गुंडे -2 निकाली। बदमाशी वाले गीत गाने के चलिए ढिल्लों आलोचना के भी शिकार हुए। अंबर धालीवाल से 2018 में शादी, विवाद रहे चंडीगढ़ में दिलप्रीत ढिल्लों ने अंबर धालीवाल से 2018 में शादी की थी। 2020 में उनके बीच विवाद सामने आए थे। पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए, लेकिन दिलप्रीत ने इन आरोपों को गलत बताया और सिरे से नकार दिया था। इसके बाद फिर से पति-पत्नी के बीच कोई विवाद सार्वजनिक मंच पर नहीं आया। दोनों के बीच तलाक की भी बात सामने आई थी हालांकि सिंगर ने पारिवारिक मसले को कभी सार्वजनिक नहीं किया। म्यूजिक इंडस्ट्री में रहते हुए ढिल्लों कई बार विवादों का शिकार हुए। ढिल्लों ने फिल्मों में अपना लक आजमाया और 2016 में वन्स अपॉन ए टाइम इन अमृतसर से एक्टिंग की शुरुआत की।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में NIA ने पूछताछ के लिए बुलाया गया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में भी दिलप्रीत ढिल्लों का नाम आया था। गायक मनकीरत औलख और दिलप्रीत ढिल्लों से दिल्ली में NIA के हेडक्वार्टर में पूछताछ हुई थी। दोनों के नाम गैंगस्टर लॉरेंस के साथ पहले भी जुड़ते रहे हैं। इसके बाद बंबीहा गैंग ने मनकीरत औलख को धमकियां तक दी थी। NIA ने दोनों को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाने पर शामिल होने के वादे पर छोड़ दिया था।
[ad_2]
पंजाबी सिंगर दिलप्रीत ढिल्लों पिता बने: बटे की पहली तस्वीर इंस्टा पर साझा की, लिखा-अब कुछ कहने को नहीं बचा, भगवान ने अनमोल तोहफा दिया – Jalandhar News