in

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद: हिसार में टफ लाइफ गाने पर जताई आपत्ति, पंजाब के बाद हरियाणा पुलिस को शिकायत – Hisar News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद:  हिसार में टफ लाइफ गाने पर जताई आपत्ति, पंजाब के बाद हरियाणा पुलिस को शिकायत – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने टफ लाइफ के विवादित बोल के खिलाफ शिकायत दी है।

पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस घिरती नजर आ रही है। जैसमीन सैंडलस के 3 साल पहले रिलीज हुए गाने टफ लाइफ में वह गाली दे रही हैं। इसे लेकर हरियाणा के हिसार जिले के गांव जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने हिसार एसपी को शिकायत दी है।

.

शिकायत में कुलदीप ने कहा है कि “4 मार्च को मैं अपने घर पर परिवार के साथ फोन देख रहा था। तभी एक दम से मेरे आगे एक रील आ गई, जिसमें पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस सोशल मीडिया पर गलत शब्दों का प्रयोग कर रही थी। गाने के बोल (पैसे वी छाल लेया शोहरत भी कमा ली… आगे गंदी गाली) है। इसमें बेहद गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया है जो समाज को गलत रास्ते पर ले जाते हैं। इन गंदे शब्दों से मुझे गहरी चोट पहुंची है।”

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस।

#

जालंधर में भी दी थी शिकायत पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जैसमीन पर अपने गाने में गलत शब्दावली प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया था।

शिकायतकर्ता वकील डॉ. सुनील मल्हण ने कहा कि, पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस का सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है, जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ शिकायत पंजाब पुलिस के DGP को भी भेजी गई थी। जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत बीती 7 फरवरी को भेजी गई थी। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

पुष्पा-2 मूवी के इस विवादित सीन के खिलाफ 3 महीने पहले शिकायत दी गई थी।

पुष्पा-2 मूवी के इस विवादित सीन के खिलाफ 3 महीने पहले शिकायत दी गई थी।

3 महीने पहले पुष्पा-2 फिल्म के खिलाफ भी शिकायत दी थी हिसार में 3 महीने पहले कुलदीप बेरवाल ने साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई थी। कुलदीप ने तब शिकायत में कहा था कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। कुलदीप ने कहा था कि अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो वह इसे हिसार (हरियाणा) में रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि बाद में फिल्म से विवादित सीन हटा दिए गए थे।

[ad_2]
पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद: हिसार में टफ लाइफ गाने पर जताई आपत्ति, पंजाब के बाद हरियाणा पुलिस को शिकायत – Hisar News

झगड़े से शुरुआत और दोस्ती पर अंत, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की मजेदार है कहानी Today Sports News

झगड़े से शुरुआत और दोस्ती पर अंत, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की मजेदार है कहानी Today Sports News

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, लक्षणों को ऐसे पहचानें Health Updates

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, लक्षणों को ऐसे पहचानें Health Updates