in

पंजाबी सिंगर-एक्टर्स में गैंगस्टर्स का खौफ: परमीश वर्मा को गोली मारी, बब्बू मान-औजला को धमकियां, मूसेवाला की हत्या; 10 आर्टिस्ट टारगेट पर आ चुके – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर-एक्टर्स में गैंगस्टर्स का खौफ:  परमीश वर्मा को गोली मारी, बब्बू मान-औजला को धमकियां, मूसेवाला की हत्या; 10 आर्टिस्ट टारगेट पर आ चुके – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में एक्ट्रेस तानिया कंबोज के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह पर 4 जुलाई को उनकी ही क्लीनिक में गोलियां मारी गईं। यह पहला मामला नहीं है कि किसी पंजाबी सिंगर, एक्टर या उनके परिवार को टारगेट किया गया है। 2018 में सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर भी हमला हुआ थ

.

28 मई 2022 को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या तक कर दी गई। हत्या का आरोप लॉरेंस गैंग पर है। अभी तक 10 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सोशल मीडिया और फोन पर फिरौती की धमकियां मिली हैं या फिर उन पर हमले कराए गए हैं। इस वजह से सिंगर और एक्टर्स में डर का माहौल है।

पंजाब के DGP गौरव यादव का कहना है-

तानिया के पिता पर हुई फायरिंग का केस सॉल्व कर लिया है। गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

QuoteImage

इसी महीने 2 जुलाई को मोगा में पंजाबी एक्ट्रेस तानिया कंबोज के पिता को क्लीनिक पर गोली मारी गई थीं।

इसी महीने 2 जुलाई को मोगा में पंजाबी एक्ट्रेस तानिया कंबोज के पिता को क्लीनिक पर गोली मारी गई थीं।

आइए सिलसिलेवार जानते हैं किन पंजाब सिंगर्स-एक्टर्स पर हमले या धमकी मिल चुकी….

1. परमीश ने गोली लगने के बाद कार दौड़ा बचाई जान 13 अप्रैल 2018 को परमीश वर्मा पर मोहाली में हमला हुआ। उनकी कार पर फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली पैर में लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी। ये बीते 7 सालों में पहला मामला था, जब गैंगस्टरों की नजर पहली बार पंजाब की म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ी थी।

परमीश रात को चंडीगढ़ से प्रोग्राम कर सेक्टर-91 मोहाली अपने फ्लैट पर आ रहे थे। इस दौरान अचानक गैंगस्टर दिलप्रीत व उसके साथियों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। पहले सिंगर ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे सेक्टर-91 में पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी परमीश के आगे लगा दी। उन्होंने फायरिंग करनी शुरू की। एक गोली परमीश की टांग पर लगी।

घायल होने के बाद परमीश वर्मा ने 6 किलोमीटर अपनी कार चलाई। साथ ही मोहाली के तत्कालीन SSP कुलदीप सिंह चहल को कॉल की। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल मे भर्ती करवाया। जुलाई 2018 में एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर दिलप्रीत पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला था कि दिलप्रीत ने परमीश से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। अभी तक यह मामला मोहाली अदालत में चल रहा है।

2. गिप्पी ग्रेवाल को चमकीला जैसा हाल करने की धमकी पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने 1 जून 2018 को गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के खिलाफ मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गिप्पी ने बताया कि 31 मई 2018 को उन्हें दिलप्रीत बाबा का वॉट़्सएप मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अगर बात नहीं मानी तो चमकीला और परमीश वर्मा जैसे हालात होंगे। मैसेज में फिरौती की मांग की गई थी। हालांकि, यह मामला करीब छह साल अदालत में चला, लेकिन पुलिस यह साबित नहीं कर पाई कि दिलप्रीत बाबा और सुखप्रीत बुड्‌ढा ने फिरौती मांगी थी, जिसके चलते उन्हें बरी कर दिया गया।

3. मनकीरत औलख पर बंबीहा गैंग ने लिखा- इनके लॉरेंस से संबंध मार्च 2022 में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी एक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी, जिसमें लिखा था कि “दस मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता।” हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। मनकीरत ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई। धमकी भरी पोस्ट पंजाबी में लिखी हुई थी और इसमें मनकीरत औलख की चार तस्वीरें थीं।

पोस्ट में मनकीरत औलख को “फुकरा” बताते हुए आरोप लगाया गया था कि उसके लॉरेंस ग्रुप के साथ करीबी संबंध हैं और वह इंडस्ट्री के अमीर गायकों की खबर गैंगस्टरों को देता है, जिसके चलते गैंगस्टर गायकों को तंग करते हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया कि अब मनकीरत का पाला गैंगस्टरों से पड़ा है और वह जेलों से फोन करवा ले।

4. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई 29 मई 2022 वह तारीख है जब पूरी पंजाबी फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री हिल गई थी। मानसा में दिनदहाड़े सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। महंगे व इम्पोर्टेड हथियारों से लैस दर्जन भर हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं और उनकी मौके पर मौत हो गई। हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़, लॉरेंस गैंग और जग्गू भगवानपुरिया ने ली। अभी तक यह मामला मामला मानसा अदालत में चल रहा है।

5. बब्बू मान को गोल्डी बराड़ से धमकी मिली 17 नवंबर 2022 को पंजाबी सिंगर बब्बू मान को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से धमकियां मिलने का मामला सामने आया था। जिसके बाद उन्होंने पंजाब के DGP को शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहाली पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

6. करण औजला को लिखा- हिसाब जरूर करेंगे लगभग 2 साल पहले पंजाबी सिंगर करण औजला को बंबीहा गैंग से जुड़े जस्सा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि चाहे ये कलाकार कितनी भी सफाई दें या लॉरेंस गैंग के साथ मंच साझा करें, उनका हिसाब जरूर किया जाएगा।

दरअसल, कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हुए एक कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें करण औजला गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के साथ स्टेज पर दिखाई दिए थे। वीडियो में दोनों को सेल्फी लेते हुए भी देखा गया था। इसके बाद, बंबीहा ग्रुप से जुड़े सदस्य सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए।

7. बंटी बैंस से लक्की पटियाल ने 1 करोड़ मांगे फरवरी 2024 में सिद्धू मूसेवाला के करीबी और पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस पर मोहाली में हमला हुआ। वह मोहाली के सेक्टर-70 के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे, तभी यह हमला हुआ। हमले के बाद बंटी बैंस को एक धमकी भरी कॉल आई, जिसमें उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। उन्हें गैंगस्टर लक्की पटियाल के नाम पर यह धमकी मिली थी, और इस घटना में वह बाल-बाल बच गए थे।

8. एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग हुई 1 सितंबर 2024 की रात को ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘समर हाई’ फेम सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी। यह हमला वैंकूवर स्थित उनके घर पर हुआ। लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। एक वायरल फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा कि विक्टोरिया आइलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है और वह “बड़ी फीलिंग” ले रहा है। पोस्ट में सलमान खान और अंडरवर्ल्ड लाइफ का भी जिक्र किया गया।

9. पिंकी धालीवाल के घर फायरिंग हुई 14 मई 2025 को म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर पर करीब 7 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को प्रोड्यूसर के घर के बाहर से एक पर्ची मिली, जिस पर काला राणा का नाम लिखा था। 7 जून को सीआईए खरड़ ने शूटर को गिरफ्तार किया, जो काला राणा गैंग से जुड़ा हुआ था। धालीवाल से पैसे की डिमांड नहीं की गई थी, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लोग पहले धमकाकर बाद में पैसे की वसूली करते हैं।

10. तानिया के पिता पर लखबीर ने फायरिंग कराई 4 जुलाई को मोगा में एक्ट्रेस तानिया के पिता अनिल जीत सिंह पर उनके क्लीनिक में फायरिंग की गई। 2 हमलावर मरीज बनकर आए और उन्होंने गोलियां मारी। 2022 में भी परिवार को धमकियां मिली थीं, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में वापस ले ली गई।

पंजाब के DGP गौरव यादव का कहना है कि इस हमले में आतंकी लखबीर सिंह का हाथ था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लखबीर के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हथियार और एक कार भी बरामद हुई है। यह एक बड़ी टारगेट किलिंग साजिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

[ad_2]
पंजाबी सिंगर-एक्टर्स में गैंगस्टर्स का खौफ: परमीश वर्मा को गोली मारी, बब्बू मान-औजला को धमकियां, मूसेवाला की हत्या; 10 आर्टिस्ट टारगेट पर आ चुके – Punjab News

Rohtak News: दोस्त की पत्नी साबित नहीं कर सकी दुष्कर्म का आरोप, पौने दो साल बाद जेल से बाहर आया एसआई का बेटा  Latest Haryana News

Rohtak News: दोस्त की पत्नी साबित नहीं कर सकी दुष्कर्म का आरोप, पौने दो साल बाद जेल से बाहर आया एसआई का बेटा Latest Haryana News

Chandigarh News: नाबालिग से किया दुष्कर्म; गिरफ्तार, मानसिक रूप से परेशान नाबालिग को तंत्र मंत्र से ठीक करने की बात कहता था मोहाली का रहने वाला आरोपी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नाबालिग से किया दुष्कर्म; गिरफ्तार, मानसिक रूप से परेशान नाबालिग को तंत्र मंत्र से ठीक करने की बात कहता था मोहाली का रहने वाला आरोपी Chandigarh News Updates