[ad_1]
पंजाब के संगरूर से परिवार को अच्छी जिंदगी देने के मकसद से कनाडा गई युवती की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। युवती कनाडा की परमानेंट सिटिजन थी। उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक जबरन उससे शादी करना चाहता था ताकि उसे भी परमानेंट सिटीजनशिप मिल सके। यही नहीं, कत्ल के बाद वह कनाडा में उसके बारे में पता चलने से पहले ही भारत भाग आया। जब उसका नाम उजागर हो गया और वह कत्ल केस में फंस गया तो उसने पहले सोशल मीडिया के जरिए परिवार को धमकाया। जब वे पीछे नहीं हटे तो पंजाब के संगरूर में परिवार को धमकाने के लिए हथियार लेकर घर तक पहुंच गया। हालांकि यही गलती उसे भारी पड़ गई। संगरूर पुलिस ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकाने का केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद वह फिर संगरूर में धमकी देने आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद इस पूरे मामले की कहानी सामने आई है। युवक कैसे अमनप्रीत को जानता था, कैसे इगो हर्ट होने पर उसने पूरी प्लानिंग के साथ युवती की हत्या की, फिर कनाडा की पुलिस को चकमा देकर भारत भाग आया… पढ़िए पूरी कहानी पढ़ें अमनप्रीत के संगरूर से कनाडा पहुंचने और कत्ल की कहानी अमनप्रीत के कत्ल का पता कैसे चला..
पिता के कहने पर बहन गुरसिमरन ने अमनप्रीत की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नियाग्रा पुलिस को एक फोन आया। जिसमें किसी ने बताया कि ओंटारियो के लिंकन क्षेत्र में स्थित नियाग्रा नदी के पास एक सुनसान पार्क में इंडियन लड़की की खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी है। जब पुलिस वहां पहुंची देखा कि युवती के शरीर पर चाकू के कई निशान थे। उसकी गर्दन पर वार किया गया था। चाकू गर्दन के आर-पार कर दिया गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी पहचान के लिए फोटो सर्कुलेट की गईं। जिसमें पता चला कि मरने वाली युवती अमनप्रीत है। अमनप्रीत का मर्डर क्यों किया, कैसे किया और हत्यारा भारत कैसे पहुंचा… पैरवी होते देख अमनप्रीत के परिवार को धमकाने संगरूर पहुंचा
संगरूर के SSP सरताज चहल ने बताया- मनप्रीत कनाडा से भागकर भारत लौट आया। इसके बाद वह पीड़ित के परिवार को धमकाने लगा। उसने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के माध्यम से गुरसिमरन कौर और उसके परिवार को धमकियां भेजीं। अक्टूबर 2025 के अंत में मनप्रीत कथित तौर पर हथियार लेकर इंद्रजीत के घर में घुस गया और परिवार को कनाडा में हत्या का मामला न चलाने की धमकी दी। इस घटना के बाद परिवार ने अपने घर के बाहर CCTV कैमरे लगवाए। पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर 2025 और फिर 10 जनवरी 2026 को सीसीटीवी में कैद हुआ। पुलिस ने आगे बताया कि उसने अश्लील टिप्पणियों के साथ तस्वीरें फैलाने के लिए एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया था। संगरूर पुलिस ने अरेस्ट किया तो पूरी कहानी सामने आई
संगरूर के SSP सरताज चहल ने बताया कि इंद्रजीत की शिकायत के आधार पर 14 जनवरी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन संगरूर में मनप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को 15 जनवरी को साइबर अपराध के लिए संगरूर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कनाडा में पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है। वह कनाडा की पुलिस को वांटेड है। इस बारे में कनाडा की पुलिस के साथ औपचारिक बातचीत की जा रही है। अगर कनाडा पुलिस उसे पूछताछ के लिए मांगती है तो भारत के कानून के अनुसार अगली प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
[ad_2]
पंजाबी युवती की कनाडा में हत्या की कहानी: PR के लिए UP का युवक जबरन शादी करना चाहता था; इनकार किया तो कत्ल कर भाग आया – Sangrur News


