[ad_1]
पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर नजदीकी गांव चक्क आलिया से ताल्लुक रखने वाले मनजीत सिंह की कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करीब सवा साल पहले ही मनजीत रोजगार और उज्जवल भविष्य की तलाश में कुवैत गया था। लेकिन अब उसकी अचानक मौत की खबर ने पूरे
.
मनजीत सिंह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी शादी भी मात्र एक साल पहले ही हुई थी। उसकी असमय मृत्यु से घर पर दुखों का साया छा गया है। वह अपने पीछे बूढ़े पिता और पत्नी को छोड़ गया है। उसकी मां की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी।
पिता बोले- बेटे की लाश जल्दी वतन लाई जाए
मृतक के पिता जसवंत सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। जसवंत सिंह ने कहा- उनका बेटा विदेश जाकर घर की आर्थिक हालत सुधारना चाहता था। बीती रात मनजीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात करते हुए बताया कि उसे घबराहट हो रही है और जो भी खाता है, वह हज़म नहीं हो रहा।
परिवार ने उसे अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन वह अस्पताल तक नहीं पहुंच पाया। देर रात आखिरी बार बात हुई थी, जिसके कुछ घंटे बाद सुबह उसके साथी ने फोन करके बताया कि मनजीत की मौत हो गई है। जसवंत सिंह ने पंजाब और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाजों से किया जा सके।
[ad_2]
पंजाबी युवक की कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: सवा साल पहले गया था, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दम तोड़ा; 1 साल पहले हुई थी शादी – Gurdaspur News

