in

पंजाबी गायक हंसराज की पत्नी का भोग आज: कुछ देर में CM मान श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे, लंबी बीमारी के चलते बीते दिन हुआ था निधन – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाबी गायक हंसराज की पत्नी का भोग आज:  कुछ देर में CM मान श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे, लंबी बीमारी के चलते बीते दिन हुआ था निधन – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी गायक हंस राज हंस के साथ उनकी पत्नी और बेटा।

पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध सूफी गायक व भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन होने के आज जालंधर में अंतिम विदाई दी गई। जालंधर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में स्थिति गुरुद्वारा साहिब में रेशम कौर को भोग रखा गया।

.

जहां पर आज कुछ ही देर में राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान पहुंचेंगे और परिवार के साथ दुख साझा करेंगे। इससे पहले पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। बीते दिनों लंबी बीमारी के बाद उनका जालंधर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

बता दें कि हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी की समधन थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर की शादी रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुई है। बता दें कि आज से करीब 16 दिन बाद 18 अप्रैल को हंसराज हंस की एनिवर्सरी थी। रेशम कौर के निधन के बाद से परिवार में शोक की लहर है।

रेशम कौर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पंजाबी गायका कौर-बी।

हृदय संबंधी बीमारी के चलते निधन

जानकारी के अनुसार, हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं। कुछ समय से वह जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती थीं। हाल ही में बीमारी के चलते उनके स्टंट भी डाला गया था। इसके बाद भी उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। अब 62 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है।

हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर के भोग पर पहुंची जत्थेबंदी।

हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर के भोग पर पहुंची जत्थेबंदी।

हंसराज हंस के बारे में जानिए…

दिल्ली पश्चिम से BJP के सांसद थे हंसराज हंस पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस मूल रूप से जालंधर के गांव शफीपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 अप्रैल 1962 में हुआ था। पंजाब के सूफी गायकों में हंसराज हंस अपने समय पर पहले नंबर पर थे। वह पाकिस्तान के सबसे बड़े गायक हुए नुसरत फतेह अली खान के साथ भी गाना गा चुके हैं।

अकाली दल से सियासत की, कांग्रेस से जुड़े, अब BJP में हंसराज हंस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सदस्य के रूप में की थी। जालंधर से 2009 का लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें वह हार गए। इसके बाद वह कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे, जहां उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बाद वह BJP में शामिल हुए।

सिंगर हंसराज हंस का परिवार के साथ फाइल फोटो।

फरीदकोट सीट से लोकसभा चुनाव लड़े, हार मिली वह 2019 में दिल्ली पश्चिम सीट से BJP के सांसद बने। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पंजाब की फरीदकोट सीट से उम्मीदवार था। उन्हें निर्दलीय सर्बजीत सिंह खालसा ने हरा दिया था। सर्बजीत खालसा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह के बेटे हैं।

2008 में पद्मश्री से सम्मानित हुए हंसराज हंस को संगीत में उनके योगदान के लिए 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। हंसराज हंस की शादी 18 अप्रैल 1984 को रेशम कौर के साथ हुई थी। उनके परिवार में पत्नी रेशम कौर के गुजरने के बाद दो बेटे, नवराज हंस और युवराज हंस हैं। नवराज हंस एक गायक हैं, जबकि युवराज हंस अभिनेता हैं।

[ad_2]
पंजाबी गायक हंसराज की पत्नी का भोग आज: कुछ देर में CM मान श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे, लंबी बीमारी के चलते बीते दिन हुआ था निधन – Jalandhar News

टॉप-सीक्रेट मिशन ‘ऑपरेशन राणा’ के तहत भारत लाया गया तहव्वुर:  खुद को नुकसान न पहुंचाए इसलिए फ्लाइट में राणा का हाथ पकड़कर बैठा NIA अधिकारी Today World News

टॉप-सीक्रेट मिशन ‘ऑपरेशन राणा’ के तहत भारत लाया गया तहव्वुर: खुद को नुकसान न पहुंचाए इसलिए फ्लाइट में राणा का हाथ पकड़कर बैठा NIA अधिकारी Today World News

Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर ऑफर्स की बारिश, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर ऑफर्स की बारिश, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News