in

पंजाबी गायक करण औजला की प्रशंसकों से अपील: बोले-मैं जितनी मदद कर पाया, कर रहा हूं; फैन्स भी बढ़ चढ़कर मदद करें – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाबी गायक करण औजला की प्रशंसकों से अपील:  बोले-मैं जितनी मदद कर पाया, कर रहा हूं; फैन्स भी बढ़ चढ़कर मदद करें – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी गायक करण औजला द्वारा जारी किया गया वीडियो।

पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कई पंजाबी कलाकारों ने आर्थिक और अन्य प्रकार की मदद करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में पंजाब के सबसे लोकप्रिया गायकों में से एक करण औजला ने भी बाढ़ प्रभावितों की मदद करने का ऐलान किया है।

.

पंजाबी गायक करण औजला ने बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद करने को लेकर देर रात वीडियो जारी किया और अपने फैन्स से भी मदद करने के लिए आगे आने को कहा। करण औजला ने कहा- हर प्रकार से वह पंजाब के बाढ़ प्रभावितों की मदद करने की कोशिश र रही है। साथ ही कुछ लोगों की मदद की भी है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों की मदद की जाए।

पंजाब में बाढ़ से पूरे हालात है। करीब 9 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन द्वारा हर प्रकार से मदद मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है।

औजला बोले- मैं जितने लायक हूं, मदद करूंगा

करण औजला ने कहा- हम अपनी तरफ से जितनी मदद कर सकते हैं, उतनी मदद कर रहे हैं। हमारे साथी और मेरी टीम पंजाब में है लोगों की मदद कर रही है। खाने, धारे, दवा सहित अन्य हर तरह की मदद कर रहे हैं। मुझे जो लोग चाहते हैं और जो नहीं भी चाहते हैं, वो भी हमारे पंजाब के लिए कुछ ना कुछ मदद जरूर करें।

जिससे बाढ़ पीड़ितों को मदद मिल सके। मैं जितने लायक हूं, उतनी मदद करता रहूंगा। क्योंकि जब पानी निकल जाएगा, तब असल में पता चलेगा कि नुकसान कितना हुआ है। ऐसे में हमें पानी निकलने के बाद भी वहां पर लोगों की मदद के लिए पहुंचना होगा।

[ad_2]
पंजाबी गायक करण औजला की प्रशंसकों से अपील: बोले-मैं जितनी मदद कर पाया, कर रहा हूं; फैन्स भी बढ़ चढ़कर मदद करें – Jalandhar News

Fatehabad News: गड़बड़ी की आशंका, डीएपी की जगह भेजा टीएसपी खाद  Haryana Circle News

Fatehabad News: गड़बड़ी की आशंका, डीएपी की जगह भेजा टीएसपी खाद Haryana Circle News

Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के ब्रेक हुए जाम, पहिए क्षतिग्रस्त, ट्रैक को हो सकता है नुकसार, विभागीय जांच के आदेश  Haryana Circle News

Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के ब्रेक हुए जाम, पहिए क्षतिग्रस्त, ट्रैक को हो सकता है नुकसार, विभागीय जांच के आदेश Haryana Circle News