in

पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा के बिजनेस राइट्स से छेड़छाड़: ​​​​​​​गायका बोलीं-मेरे साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा कर रहे धोखेबाज, कानूनी कार्रवाई करूंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा के बिजनेस राइट्स से छेड़छाड़:  ​​​​​​​गायका बोलीं-मेरे साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा कर रहे धोखेबाज, कानूनी कार्रवाई करूंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब की मशहूर गायका सुनंदा शर्मा के फेक बिजनेस राइट्स बेचने और एक थर्ड पार्टी कंपनी व व्यक्ति विशेष द्वारा लोगों को गुमराह कर फ्रॉड करने की कोशिश की गई है। गायका सुनंदा शर्मा ने एक एक पोस्ट जारी कर अपने फेक बिजनेस राइट्स बेचे जाने का दावा किया है। ज

#

.

सुनंदा शर्मा ने कहा- वह कुछ फ्रॉड व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यावसायिक अनुबंधों पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं और तीसरे पक्ष को यह विश्वास दिलाने में गुमराह कर रही हैं कि मैं उनके साथ अनुबंधात्मक रूप से बंधी हुई हूं। ये दावे पूरी तरह से झूठे और धोखाधड़ी वाला है। इस पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।

गायका द्वारा शेयर की गई पोस्ट। जिसमें उक्त मामले की जानकारी साझा की गई।

जैसा पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने कहा…..

पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा पोस्ट जारी कर कहा- मैं सभी व्यावसायिक सहयोगियों और सभी अपने समर्थकों को सूचित करने चाहती हूं कि व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यावसायिक अनुबंधों पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं। ये दावे पूरी तरह से झूठे, धोखाधड़ी वाले, अनधिकृत और कानूनी रूप से निराधार हैं।

मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और मैंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने व्यवसायिक असाइनमेंट, प्रदर्शन और सहयोग पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। मैं अनधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं के माध्यम से किए गए किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगी।

#

इसके अलावा मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जिनसे ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं ने संपर्क किया है या जिनके पास इस तरह के गलत बयानी के बारे में कोई जानकारी है। वे तुरंत नीचे दिए गए ईमेल और फोन नंबर पर मेरी टीम से संपर्क कर सकते हैं।

हमें इस बारे में जरूर सूचित किया जाए। मेरे साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने या मेरे व्यवसायिक अनुबंधों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सलमान खान के शो पर गेस्ट के तौर पर गईं थी सुनंदा शर्मा।

सलमान खान के शो पर गेस्ट के तौर पर गईं थी सुनंदा शर्मा।

कौन है सुनंदा शर्मा, जोकि बॉलीवुड में भी दे चुकीं की गानें

सुनंदा शर्मा पंजाब की एक प्रसिद्ध गायका हैं। जोकि बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दे चुकीं है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझम सहित कई एक्टर्स के पास काम कर चुकीं हैं। सबसे पहले सुनंदा शर्मा को बुलेट तां रखया, पटाके पौण नूं गाने के बाद फेम मिला था। जिसके बाद उन्होंने देशों को एक के बाद एक सुपरहिट गाने दिए।

#

जिसमें गाना बारिश की जाए (680 मिलियन), मम्मी नूं पसंद नहीं तूं (326 मिलियन), चंडीगढ़ का छोकरा (48 मिलियन), दूजी बार प्यार होया (12 मिलियन) सहित कई ऐसे गाने जोकि सुनंदा शर्मा ने दिए हैं। साथ ही बॉलीवुड के किंग सलमान खान के शो पर भी सुनंदा शर्मा पहुंची थी। जहां सलमान खान ने भी उनके गानों की तारीफ की थी।

[ad_2]
पंजाबी गायका सुनंदा शर्मा के बिजनेस राइट्स से छेड़छाड़: ​​​​​​​गायका बोलीं-मेरे साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा कर रहे धोखेबाज, कानूनी कार्रवाई करूंगी – Chandigarh News

हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप, 3 पुरुष साथियों को नहर में फेंका – India TV Hindi Politics & News

हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से रेप, 3 पुरुष साथियों को नहर में फेंका – India TV Hindi Politics & News

Lalit Modi obtains Vanuatu citizenship; MEA says it continues to pursue case against him Today Sports News

Lalit Modi obtains Vanuatu citizenship; MEA says it continues to pursue case against him Today Sports News