[ad_1]
पंजाबी गायका जैस्मीन के खिलाफ जालंधर पुलिस को शिकायत दी गई है।
पंजाबी गायका जैस्मीन कौर उर्फ जैस्मीन सैंडलस के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील ने जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस को एक लिखी में शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने एक गाने का जिक्र किया है।
.
शिकायतकर्ता वकील डॉ. सुनील मल्हन ने कहा- पंजाबी गायका जैस्मीन सैंडलस एक सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। जब उक्त वीडियो वकील डॉ. सुनील मल्हन के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले में जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के डीजीपी को शिकायत भेजी।
फिलहाल पुलिस मामले में कर रही जांच
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को ये शिकायत बीती 7 फरवरी को भेजी गई थी। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मगर आज यानी बुधवार को जब शिकायत की कॉपी वायरल हुई तो खबर बाहर आई। शिकायत में वकील मल्हन ने कहा- जब उक्त वीडियो उन तक पहुंचा तो उन्होंने शिकायत में लिंक मेंशन कर पुलिस को भेजी। गाने बोल में कहा गया है कि पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली, (गलत शब्दावली) है। वकील ने कहा- फिलहाल मामले में जैस्मीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वकील द्वारा जालंधर पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी….
गायका और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वकील डॉ. सुनील मल्हन ने कहा- जैसे शब्द गाने में इस्तेमाल किए गए हैं, ये समाज को गलत रास्ते पर लेकर जाते हैं। जिसके चलते पंजाबी गायका जैस्मीन सैंडलस और उनके मैनेजर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, फिलहाल मामले में शिकायत पर पुलिस की जांच जारी है।
[ad_2]
पंजाबी गायका जैस्मीन के खिलाफ जालंधर पुलिस को शिकायत: चंडीगढ़ के वकील बोले-जैस्मीन ने गाने में इस्तेमाल की गलत शब्दावली, कार्रवाई की मांग – Jalandhar News