in

पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान की राजनीति में एंट्री: आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, अरविंद केजरीवाल ने पहनाया सिरोपा, पिता रह चुके किसान नेता – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान की राजनीति में एंट्री:  आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, अरविंद केजरीवाल ने पहनाया सिरोपा, पिता रह चुके किसान नेता – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एक्ट्रेस सोनिया मान के साथ AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।

पंजाब की मशहूर अभिनेत्री सोनिया मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर सोनिया मान के पार्टी में शामिल होने की तस्वीरों को जारी कर इसकी जानकारी साझा की।

.

सोनिया मान इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिल चुकी हैं। जहां अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

माना जा रहा है कि सोनिया मान के शामिल होने से पंजाब में आप को गति मिलेगी, खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

अरविंद केजरीवाल एक्ट्रेस सोनिया मान को सरोपा डाल पार्टी जॉइन करवाते हुए।

किसान नेता की बेटी हैं सोनिया मान

38 वर्षीय सोनिया मान एक प्रमुख किसान नेता और कार्यकर्ता बलदेव सिंह मान की बेटी हैं। वह कीर्ति किसान यूनियन के नेता थे और ‘हिरावल दस्ता’ पत्रिका के संपादक के रूप में भी कार्यरत रहे।

1986 में, जब बलदेव सिंह मान अपने गांव लौट रहे थे, तब उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या पंजाब के राजनीतिक इतिहास का एक काला अध्याय मानी जाती है, और उनकी विरासत आज भी राज्य में किसान आंदोलनों को प्रेरित करती है।

  • जन्म: हल्द्वानी, उत्तराखंड
  • शिक्षा: डीवीए कॉलेज, अमृतसर से स्नातक
  • फिल्म इंडस्ट्री: पंजाबी, हिंदी, मराठी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में कार्य किया
  • फिल्में और म्यूजिक वीडियो: 10 से अधिक फिल्मों और 5 म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं
  • प्रसिद्ध म्यूजिक वीडियो: सिद्धू मूसेवाला और जस्सी गिल के गानों में अभिनय किया

सोनिया मान का राजनीतिक सफर

सोनिया मान फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं। उनके राजनीति में आने की चर्चा काफी समय से थी, और अब आखिरकार उन्होंने AAP के मंच से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है।

पंजाब में AAP को मिलेगा फायदा

आम आदमी पार्टी पहले ही पंजाब में मजबूत स्थिति में है और भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार चला रही है। लेकिन दिल्ली चुनाव में हार के बाद विरोधी लगातार AAP पर निशाना साध रहे हैं। सोनिया मान के जुड़ने से पार्टी को खासतौर पर युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच समर्थन मिलने की उम्मीद है।

#

आज के इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, और सोनिया मान के राजनीति में आने के बाद उनकी भविष्य की रणनीति पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

[ad_2]
पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान की राजनीति में एंट्री: आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, अरविंद केजरीवाल ने पहनाया सिरोपा, पिता रह चुके किसान नेता – Amritsar News

मोहाली में लिफ्ट में 2 NRI समेत 9 लोग फंसे:  डेढ़ घंटे तक अटकी रहीं सांसें; दमकल और पुलिस ने गेट काटकर निकाला बाहर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में लिफ्ट में 2 NRI समेत 9 लोग फंसे: डेढ़ घंटे तक अटकी रहीं सांसें; दमकल और पुलिस ने गेट काटकर निकाला बाहर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सोनाली सेगल ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए 9वें महीने में रोजाना की ये खास एक्सरसाइज Health Updates

सोनाली सेगल ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए 9वें महीने में रोजाना की ये खास एक्सरसाइज Health Updates