[ad_1]
पंचायत में बाढ़ प्रभावितों के लिए पंचायत नहीं दिखा रही दिलचस्पी। (फाइल फोटो)
पंजाब में 1988 के बाद भयंकर बाढ़ आई हुई है। अब तक 3.88 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए सरकार ने पंचायतों से सहयोग मांगा है। पंचायत विभाग की तरफ से पंचायतों को कहा गया है कि जिन पंचायतों की जमीन विभिन्न प्रोजेक्टों में स्क्वायर ह
.
जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर तक राज्य के पांच जिलों में सिर्फ 18 पंचायतों ने पैसे दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित पठानकोट जिले की सात पंचायतें शामिल हैं। इनके पास 1,24,400 रुपए, गुरदासपुर की चार पंचायतों की तरफ से 8,95,910, अमृतसर की चार पंचायतों की तरफ से 5,90,761, तरनतारन की दो पंचायतों से 8,49,512 व फरीदकोट की एक पंचायत ने 40 हजार रुपए भेजे हैं। लुधियाना व मोहाली की कुछ पंचायतों की तरफ से प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
पंचायतें जिले में मदद के लिए राजी
पंचायत विभाग के अधिकारी पंचायतों को पैसे देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो कुछ पंचायत अपने जिले में मदद के लिए तो राजी हैं, लेकिन दूसरे जिलों को पैसे देने के लिए हामी नहीं भरी है। हालांकि सरकार की कोशिश है कि जहां से आसानी से पैसा मिल सकता है, उसे हर हाल में प्रयोग किया जाए ताकि इलाके का पूरा फायदा हो सके। हालांकि एक अधिकारी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि ऐसे राशि पहले भी मांग गई थी।
पंचायत विभाग से निकलते हुए लोग। (फाइल फोटो)
जालंधर की पंचायतों ने साफ मना किया
जालंधर की तीन पंचायतों से—दियांवाली पंचायत से 6.26 करोड़ रुपए के मुआवजे में से 31.3 लाख रुपए से अधिक, कुक्कड़ पिंड से 2.97 करोड़ रुपये के मुआवजे में से 14.8 लाख रुपये से अधिक और सरनाना से 1.41 करोड़ रुपये के मुआवजे में से 7.05 लाख रुपए मांगे गए थे। कादियांवाली के सरपंच लवप्रीत सिंह और अन्य सदस्यों ने BDPO को पत्र लिखकर इस मांग को गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने पंचायत राज अधिनियम की धारा 85 का हवाला दिया, जिसमें साफ कहा गया है कि यह राशि गांव के सार्वजनिक कल्याण और विकास कार्यों पर ही खर्च की जानी चाहिए।
पंचायतों की मदद करनी चाहिए
पंचायत यूनियन मोहाली के पूर्व प्रधान बलविंदर सिंह कुंभड़ा बताते हैं कि जब पंचायत भवन बना था, उस समय राशि जरूर मांगी थी, लेकिन उसके बाद पैसा नहीं गया। अब यह पहली बार इस तरह राशि मांगी गई है। सरकार को तो पंचायतों की मदद करनी चाहिए।
[ad_2]
पंचायतें बाढ़ प्रभावितों की मदद में नहीं ले रही दिलचस्पी: पंचायत विभाग ने फंड के लिए भेजा लैटर, 23 जिलों में 18 आईं आगे – Punjab News

