[ad_1]
पंचकूला पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-19 टीम ने अवैध हथियार तस्करी मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ काशी निवासी गांव गोगपुर जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को 12 सितंबर को कोर्ट में
.
एसीपी क्राइम ने जानकारी दी कि इससे पहले 28 अगस्त को क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने इंचार्ज प्रीतम सिंह की अगुवाई में गश्त के दौरान आरोपी बन्टी पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी गांव नटवाल जिला पंचकूला को गिरफ्तार किया था। उस समय पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की थी। आरोपी बन्टी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने सप्लायर का खुलासा किया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
2 मामले पहले भी दर्ज
DCP क्राइम मनप्रीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास के खिलाफ पहले से ही कुरुक्षेत्र जिले में हत्या के प्रयास और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि हथियार सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों तक पहुंचा जा सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर रानी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच एएसआई करमजीत द्वारा की जा रही है।
[ad_2]
पंचकूला हथियार सप्लाई करने वाला कुरुक्षेत्र का आरोपी गिरफ्तार: हत्या के प्रयास-स्नेचिंग का आरोपी, पूछताछ को 3 दिन का पुलिस रिमांड – Panchkula News