पंचकूला साइबर पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार: 4 पहले पकड़े जा चुके, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा दिया, दिल्ली का रहने वाला – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंचकूला पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुशील दत्त निवासी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में उसे वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने एक लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करवाई, जिसके जरिए अलग-अलग समय पर शिकायतकर्ता से कुल 16 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 61(2) के तहत 20 नवंबर, 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। चार आरोपी पहले से गिरफ्तार साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है। टीम ने पहले आरोपी अरुण कुमार वासी गांव धमतान साहिब को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को 21 जनवरी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य 4 आरोपियों मोहम्मद राशिद निवासी दिल्ली, मोहम्मद आलम खां निवासी दिल्ली, अरुण कुमार और जसबीर सिंह निवासी पंजाब को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ उपरांत आरोपी अरुण कुमार, मोहम्मद आलम खां और जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि आरोपी मोहम्मद राशिद को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड के बाद 25 जनवरी को न्यायिक हिरासत भेज दिया था। आरोपी राशिद से ही रिमांड के दौरान पांचवे आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी।

[ad_2]
पंचकूला साइबर पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार: 4 पहले पकड़े जा चुके, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा दिया, दिल्ली का रहने वाला – Panchkula News