[ad_1]
पंचकूला DC सतपाल शर्मा को ऑब्जेक्शन लेटर सौंपते हुए पूर्व चेयरमैन रविंद्र रावल, जिलाध्यक्ष संजय चाैहान, पार्षद अक्षयदीप।
हरियाणा के पंचकूला की वार्डबंदी एडहॉक कमेटी के द्वारा फाइनल हो चुकी है। दावा किया गया कि प्रदेश भर में सबसे पहले वार्डबंदी कार्य पंचकूला में पूरा किया गया। लेकिन कांग्रेस ने अब 20 वार्ड में से 11 पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।
.
पंचकूला शहर से कांग्रेस के चेयरमैन रहे एडवोकेट रविंद्र रावल ने जिलाध्यक्ष संजय चौहान व पार्षदों सलीम खान व अक्षयदीप के साथ DC सतपाल शर्मा को ऑब्जेक्शन लेटर सौंपा। जिसमें कहा गया कि वार्डबंदी में नियम 7 के तहत निर्धारित अनिवार्य सिद्धांतों के घोर उल्लंघन में किया गया है।
वार्डों के परिसीमन के लिए जारी किए गए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या का कोई उल्लेख नहीं है, जो कि न केवल अनिवार्य है, बल्कि इसके अभाव में जनता को यह पता नहीं चल पाएगा कि उनके वार्ड के लिए कितनी जनसंख्या निर्धारित की गई है। केवल इसी आपत्ति के आधार पर प्रस्तावित वार्डबंदी त्रुटिपूर्ण है।
ये कहता है नियम एडवोकेट रविंद्र रावल ने बताया कि वैधानिक प्रावधानों के अनुसार वार्ड, जहां तक संभव हो, भौगोलिक रूप से सघन, सटे हुए होने चाहिए और भौतिक विशेषताओं, मौजूदा प्रशासनिक सीमाओं, संचार की सुविधाओं, सार्वजनिक सुविधा और प्लस 10 प्रतिशत के अनुमेय परिवर्तन के साथ लगभग समान जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए सीमांकित किए जाने चाहिए।
भौगोलिक सघनता, निरंतरता और प्रशासनिक इकाइयों की समरूपता के सिद्धांतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप तर्कहीन और खंडित वार्ड बने हैं।
प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या का मांगा डेटा पूर्व चेयरमैन रविंद्र रावल ने कहा कि ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में प्रत्येक वार्ड के संबंध में कोई जनसंख्या डेटा नहीं दिया गया है, फिर भी उपरोक्त सुझाव भौगोलिक सघनता और भौतिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए नियम 7 के अनुसार दिए गए हैं।
यदि प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या का डेटा (जो कि प्रदान किया जाना अनिवार्य है) अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाता है और व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया जाता है, तो सुझाए गए सुझावों को और अधिक विस्तृत किया जा सकता है। वार्डों के परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जारी करने से पहले हमें व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर प्रदान किया जाए।

[ad_2]
पंचकूला वार्डबंदी पर कांग्रेस का ऑब्जेक्शन: पूर्व मेयर ने 20 में से 11 वार्डों के परिसीमन पर जताई आपत्ति; DC को सौंपा ज्ञापन – Panchkula News
