[ad_1]
“मुंबई पुलिस से बात कर रहा हूं” यह बोलकर साइबर ठग ने पंचकूला के एमडीसी सकेतड़ी निवासी क्षितिज के साथ 9 लाख 46 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली। इसके बाद क्षितिज ने इसकी शिकायत पंचकूला साइबर थाना पुलिस को दी और मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात
.
पुलिस को दी शिकायत में क्षितिज ने बताया कि 14 अप्रैल 2024 को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि कुछ ही देर में उनके नाम से जारी सभी मोबाइल नंबर बंद हो जाएंगे। अगर वह ऐसा नहीं चाहते हैं तो तुरंत 9 डायल करें और बात करें। इतना कहते ही कॉल ट्रांसफर हुआ और एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि पीड़ित के नाम से एक मोबाइल नंबर जारी करवाकर उससे कई महिलाओं व लड़कियों को परेशान किया जा रहा है। उसकी शिकायत मुंबई पुलिस को मिली है।
बैंक खाता मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल
खुद को मुंबई पुलिस कर्मी बताने वाले आरोपी ठग ने कहा कि आपके आधार नंबर से लिंक्ड बैंक खाता को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इस्तेमाल किया गया है। अब पीड़ित के खिलाफ मुंबई पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। पीड़ित तो तुरंत स्काइप एप डाउनलोड कर वीडियो कॉल करने को कहा गया और वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित के पर्सनल डिटेल और बैंक खातों की पूरी जानकारी ली गई।
डिटेल बताने के बाद निकले पैसे
आरोपियों ने क्षितिज से उसके बैंक हाथों की पूरी डिटेल ले ली थी इसके बाद उसने अलग-अलग बैंक खातों से 9 लाख 46 हजार रुपए निकाल लिए और उसके बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।
[ad_2]
पंचकूला में 9.43 लाख रुपए की ठगी: खुद को बताया मुंबई पुलिस का जवान, मनी लाँडिंग में संलिप्त होने का दिखाया डर – Chandigarh News