[ad_1]
पंचकूला पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।
पंचकूला में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को हेरोइन और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस द्वारा रिमांड की मांग की जाएगी।
.
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम गश्त के दौरान क्षेत्र में मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर-24 स्थित घग्गर नदी के किनारे एक युवक नशे की सप्लाई के इरादे से मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इन्चार्ज मुकेश सैनी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को काबू किया।
सोनीपत का रहने वाला आरोपी
आरोपी की पहचान श्रीभगवान उर्फ चीकू निवासी शिव कॉलोनी, सोनीपत एवं हाल किरायेदार सेक्टर-25 पंचकूला के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20.40 ग्राम हेरोइन और 23 हजार 700 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के अनुसार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि वह नशा कहां से लाता था, किससे सप्लाई प्राप्त करता था और आगे इसे किसे बेचने की योजना थी।
[ad_2]
पंचकूला में हेरोइन समेत नशा तस्कर गिरफ्तार: ड्रग मनी भी बरामद, स्पलाई देने आया था, सानीपत का रहने वाला – Panchkula News
