in

पंचकूला में हुआ निशुल्क आंखों का इलाज: मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लगाए गए लेंस, फ्री में चश्मे भी बांटे गए – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में हुआ निशुल्क आंखों का इलाज:  मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लगाए गए लेंस, फ्री में चश्मे भी बांटे गए – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद

पंचकूला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित 20 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपित किए गए। यह शिविर गांव बतौड़ में लगी थी।

.

समाजसेवी अवतार सिंह और पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में आंखों की जांच और नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद हेम सिंह राणा, एडवोकेट मनीष कुमार, ओमप्रकाश शास्त्री और कैप्टन सतपाल राणा ने समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।

इस सफल आयोजन के बाद, शिविर के आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया है। यह शिविर सामाजिक सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है, जिसने यह साबित किया कि समाज के सहयोग से कैसे जरूरतमंद लोगों का जीवन बदला जा सकता है।

शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों में शेर सिंह, सतपाल, जैमल दीन, जय सिंह, जसबीर, गुरदेवी और कमला देवी जैसे स्थानीय निवासी शामिल थे। इन मरीजों ने बताया कि निजी अस्पतालों में इन ऑपरेशनों पर हजारों रुपए खर्च होते, जो उनके लिए संभव नहीं था।

[ad_2]
पंचकूला में हुआ निशुल्क आंखों का इलाज: मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लगाए गए लेंस, फ्री में चश्मे भी बांटे गए – Panchkula News

Javier Milei touts ‘promises kept’ after producing rare Argentine budget surplus Today World News

Javier Milei touts ‘promises kept’ after producing rare Argentine budget surplus Today World News

Russia Ukraine War: आंखें खुलने से पहले यूक्रेनियों के हिस्से आई मौत, रूस का हमला – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: आंखें खुलने से पहले यूक्रेनियों के हिस्से आई मौत, रूस का हमला – India TV Hindi Today World News