[ad_1]
पंचकूला पुलिस आरोपी परविंदर को कोर्ट में पेश करने लाते हुए।
चंडीगढ़ पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सपना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सपना के पति परविंदर को पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई चीजे
.
सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है, पुलिस इसका भी पता लगाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा हत्या के बाद परविंदर कहां-कहां गया, पुलिस यह तमाम जानकारी जुटाने का पुलिस प्रयास करेगी। पुलिस सपना की हत्या की असल वजह भी रिमांड के दौरान जानने की कोशिश करेगी।
6 दिनों बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
हालांकि सपना के परिवार ने यह आरोप लगाया था कि परविंदर नशे का आदि है और इसी बात को लेकर वो अक्सर सपना से झगड़ा करता था। परविंदर को पुलिस ने हत्या के करीब 6 दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार किया है। सपना और परविंदर का घर चंडीगढ़ के नजदीक पंजाब के मोहाली जिला के गांव नया गांव में है।
मृतक कॉन्स्टेबल सपना का फाइल फोटो।
कार में मिला था महिला कॉन्स्टेबल का शव
जानकारी के अनुसार घर पर सपना की हत्या के बाद परविंदर सपना का शव गाड़ी में लेकर घर से निकला और पंचकूला मनसा देवी कांप्लेक्स में गाड़ी में शव छोड़ कर गाड़ी लॉक करके फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस को नया गांव से जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, उसमे परविंदर घटना वाले दिन सोमवार को जल्दी सुबह गाड़ी लेकर बाहर जाते हुए और करीब सवा घंटा बाद पैदल वापस आते हुए दिखाई दिया था। शाम को इसी गाड़ी में सपना का शव पंचकूला के मनसा देवी काम्पलेक्स में मिला था।
आर्मी में सिपाही है आरोपी पति
सपना के भाई गौरव ने परविंदर के खिलाफ पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपी परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात है।
[ad_2]
पंचकूला में हत्यारे पति को पुलिस रिमांड पर भेजा: 6 दिनों बाद अंबाला से किया गिरफ्तार, कार में मिला था चंडीगढ़ कॉन्स्टेबल का शव – Panchkula News

