in

पंचकूला में सुपरवाइजर की गर्दन तोड़कर हत्या: प्रेमिका के भाई-मामा ने बहाने से बुलाया, लाश गड्‌ढे में गाड़ी, 2 आरोपी पानीपत के रहने वाले – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में सुपरवाइजर की गर्दन तोड़कर हत्या:  प्रेमिका के भाई-मामा ने बहाने से बुलाया, लाश गड्‌ढे में गाड़ी, 2 आरोपी पानीपत के रहने वाले – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मृतक सुपरवाइजर का शव निकालते मजदूर और इनसेट में सुपरवाइजर की फोटो।

हरियाणा के पंचकूला क्षेत्र के पिंजौर में हुई सुपरवाइजर राजीव गुप्ता की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शादीशुदा राजीव का एक लड़की से अफेयर था, जिसके भाई ने अपने मामा और एक दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

.

तीनों ने पहले राजीव को फोन करके मिलने के लिए बुलाया, फिर उसे बातों में उलझाकर पिंजौर-नालागढ़ बाईपास पर ले गए। यहां तीनों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर सुए से दनादन कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। राजीव चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने वार करने जारी रखे। इतना ही नहीं, सुए से वार करने के बाद चुन्नी से उसका गला भी घोंटा और गर्दन भी तोड़ दी।

हत्या के बाद तीनों आरोपी उसके शव को गांव सुखोमाजरी के पास गहरी खाई में गड्ढे में दबाकर फरार हो गए। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो उसकी आखिरी लोकेशन पिंजौर क्षेत्र में मिली। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो 22 अगस्त को शव को खाई से बरामद कर लिया।

पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मामले की जांच की तो प्रेम प्रसंग का पता चला। मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो पुलिस ने युवती के भाई कमलदीप उर्फ कुंदन निवासी पिपलीवाला, मनीमाजरा और मामा सत्यनारायण उर्फ सत्ता निवासी गांव रिसालू और विनोद उर्फ बोडा निवासी नग्गल खेड़ी, जिला पानीपत को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने पूरी कहानी बताई।

22 अगस्त को गांव सुखोमाजरी के पास गहरी खाई में मिला था राजीव गुप्ता का शव। 9 अगस्त को आरोपियों ने हत्या के बाद उसके शव को गड्‌ढा खोदकर दबा दिया था।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • यूपी के हरदोई का रहने वाला था, अप्रैल में हुई थी शादी : डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन के मुताबिक, राजीव गुप्ता उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था और वर्तमान में वह चंडीगढ़ के सेक्टर-13 की न्यू इंदिरा कॉलोनी में रहता था। राजीव आईटी पार्क में एक कंपनी में सुपरवाइजर था। 2 अप्रैल को राजीव का विवाह हुआ था।
  • शादी के बाद दूसरी युवती के चक्कर में फंसा : डीसीपी क्राइम के मुताबिक, शादी के बावजूद राजीव का मनीमाजरा की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। इसका पता युवती के भाई कमलदीप और मामा सत्यनारायण को लग गया था। उन्होंने राजीव को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस को पहले भी शिकायत की गई थी। आरोप है कि धमकी के बावजूद राजीव लड़की के पीछे पड़ा था। उसे ब्लैकमेल भी करने लगा था।
  • लड़की के भाई और मामा ने मिलकर रची हत्या की साजिश : पुलिस के मुताबिक, लड़की राजीव से परेशान हो गई थी। इस बारे में उसने अपने भाई को बताया था। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने राजीव को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की। दोनों ने कई दिन तक उसकी रेकी की। वह किस वक्त कहां आता है और कहां जाता है। उसकी पूरी डिटेल जुटाई।
  • 9 अगस्त को फोन कर बुलाया और कर दी हत्या : पुलिस के मुताबिक, तीनों ने पूछताछ में बताया कि 9 अगस्त को राजीव गुप्ता घर से अपनी एक्टिवा पर निकला था। उन्होंने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया। जब वह आ गया, उससे फिर लड़की का पीछा न करने को कहा गया। आरोप है कि उसने धमकी देनी शुरू कर दी। इस पर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
  • निर्मम तरीके से की हत्या, बचने के लिए बदलते रहे जगह : डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि हमारी जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने पहले राजीव पर हमला कर सुए से वार किए। चुन्नी से गला घोंटा और गर्दन तोड़कर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को गड्डा में दबा दिया था। पुलिस से बचने के लिए तीनों लगातार स्थान बदलते रहे।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन

डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन

ऐसे पकड़े गए तीनों आरोपी डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ ने 27 अगस्त को मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने से तीनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक के लापता होने की शिकायत के बाद आईटी पार्क थाना प्रभारी ने युवती को थाने बुलाया था। पूछताछ में युवती ने बताया था कि राजीव एक्टिवा पर उसे मिलने पहुंचा था। पुलिस ने सत्यता जानने के लिए निकाली तो पिंजौर क्षेत्र की मिली। इसके बाद पुलिस ने युवती के भाई की लोकेशन देखी तो वह भी उसी जगह मिली। इससे पुलिस का शक पक्का हो गया।

2 आरोपियों पर पहले से हत्या का केस डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कमलदीप उर्फ कुंदन पुत्र प्रदीप कुमार निवासी पिपलीवाला, मनीमाजरा (युवती का भाई), सत्यनारायण उर्फ सत्ता निवासी गांव रिसालू, जिला पानीपत और विनोद उर्फ बोडा पुत्र विजय सिंह निवासी नग्गल खेड़ी, जिला पानीपत (दोनों युवती के मामा) के रूप में हुई है। सत्यनारायण और विनोद पर पहले से ही पानीपत में हत्या का मामला दर्ज है।

पंचकूला पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।

पंचकूला पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।

पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया डीसीपी क्राइम के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदलते रहे, लेकिन पुलिस ने पैनी नजर रखते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने तीनों कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब तीनों से गहन पूछताछ जारी है। अब वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सामान की बरामदगी की जाएगी।

[ad_2]
पंचकूला में सुपरवाइजर की गर्दन तोड़कर हत्या: प्रेमिका के भाई-मामा ने बहाने से बुलाया, लाश गड्‌ढे में गाड़ी, 2 आरोपी पानीपत के रहने वाले – Panchkula News

किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ की धमकी से बेपरवाह और तेज करेगा रूसी तेल की खरीद Business News & Hub

किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ की धमकी से बेपरवाह और तेज करेगा रूसी तेल की खरीद Business News & Hub

55 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी महिला, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना कितना मुश्किल? Health Updates

55 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी महिला, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना कितना मुश्किल? Health Updates