in

पंचकूला में शॉट-सर्किट से लगी मकान में आग: धुंआ उठता देख पहुंची दमकल की 3 गाड़िया, घर का फर्नीचर जला – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में शॉट-सर्किट से लगी मकान में आग:  धुंआ उठता देख पहुंची दमकल की 3 गाड़िया, घर का फर्नीचर जला – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला मकान में आग बुझाने के बाद निरीक्षण करते हुए दमकल टीम।

हरियाणा के पंचकूला के एक मकान में आग लगाने से घरेलू फर्नीचर व इलैक्ट्रोनिक्स आइटम जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी सामान जल चुका था।

.

पंचकूला दमकल स्टेशन आफिसर तरसेम राणा ने बताया कि सेक्टर-2 स्थित 484 नंबर मकान में आग लगने की सूचना मिली। उनकी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान से काफी धुंआ निकल रहा है। जिस पर 2 गाड़ियां और मौके पर बुलाई गई। लेकिन जब वे मकान के अंदर घुसे तो पता लगा कि केवल एक कमरे में ही आग लगी है।

पंचकूला सेक्टर-2 में आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी।

दमकल टीम के द्वारा बाहर निकाले गए सिलेंडर।

दमकल टीम के द्वारा बाहर निकाले गए सिलेंडर।

दमकल की टीम ने मकान के पिछले हिस्से में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। टीम ने पिछले हिस्से में रखे 2 सिलेंडर को तुरंत बाहर निकलवाया। हादसे में मकान का एक एसी, फ्रीज, अलमारी व बैड जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को माना जा रहा है।

आग बुझाने के दौरान पहुंची पुलिस टीम।

आग बुझाने के दौरान पहुंची पुलिस टीम।

मकान मालिक बुलंद इकबाल मेहता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे अचानक से मकान से धुंआ उठने लगा। उन्होंने कमरे में धुंआ देखा तो दमकल को सूचित किया। जिसके बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग के कारण उनका काफी नुकसान हो गया है।

[ad_2]
पंचकूला में शॉट-सर्किट से लगी मकान में आग: धुंआ उठता देख पहुंची दमकल की 3 गाड़िया, घर का फर्नीचर जला – Panchkula News

Mumbai players need to adapt to the ground condition at Wankhede: Shardul Today Sports News

Mumbai players need to adapt to the ground condition at Wankhede: Shardul Today Sports News

Russia, India to sign labour mobility agreement during Putin’s visit in December Today World News

Russia, India to sign labour mobility agreement during Putin’s visit in December Today World News