[ad_1]
आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस टीम
पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 15 जनवरी को उत्तराखंड से आए तीन व्यक्तियों को बंधक बनाकर उनसे 1 लाख 20 हजार रुपए की लूट में शामिल थे।
.
सेक्टर-14 थाना इंचार्ज विजय कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बागपत निवासी मोहित, जीरकपुर निवासी मोहम्मद ताजिम और सहारनपुर निवासी मोसिम शामिल हैं। तीनों को राजीव कॉलोनी से पकड़ा गया।
घटना 15 जनवरी की है, जब उत्तराखंड के गांव बानूसी के हिमांशु, अवनीश और पंकज सिंह 12 लाख रुपए लेने पंचकूला के सेक्टर-16 आए थे। आरोपियों ने इन तीनों को कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा और उनसे 1.20 लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लगातार राजीव कॉलोनी में की गई छापेमारी के बाद शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
[ad_2]
पंचकूला में लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार: उत्तराखंड के युवकों को बनाए थे बंधक, 1.20 लाख रुपए लूटे – Panchkula News