in

पंचकूला में युवक के खाते 73 हजार गायब: सीवरेज की शिकायत के लिए डाउनलोड किया था ऐप, साइबर ठगों ने हैक किया मोबाइल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला में युवक के खाते 73 हजार गायब:  सीवरेज की शिकायत के लिए डाउनलोड किया था ऐप, साइबर ठगों ने हैक किया मोबाइल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला सेक्टर-27 निवासी राजीव वर्मा को सीवरेज की समस्या की शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया। गूगल पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एच.एस.वी.पी.) का संपर्क नंबर खोजने पर उन्हें ठगों का फर्जी नंबर मिला। ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर उनका मोबाइल हैक कर

.

वर्मा ने बताया कि सैक्टर-27 में सीवरेज का पानी जगह-जगह लीक हो रहा था, जिससे जनता को परेशानी हो रही थी। उन्होंने इस समस्या को एच.एस.वी.पी. में शिकायत दर्ज कराने का सोचा। गूगल से नंबर मिलने पर जब उन्होंने कॉल की, तो ठगों ने खुद को शिकायत केंद्र का कर्मचारी बताया और कहा कि शिकायत रजिस्टर करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

ऐप डाउनलोड करते ही हैक हुआ मोबाइल वर्मा को ‘ऐनी डेस्क’ नाम का ऐप डाउनलोड करवाया गया। जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड कर ठगों को एक्सेस दिया, उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से दो बार में कुल 73 हजार रुपए उड़ा लिए।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल इस घटना के बाद साइबर क्राइम पुलिस और राज्य अपराध शाखा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। गूगल पर एच.एस.वी.पी. का फर्जी नंबर दिखने से ठगी की गुंजाइश बनी रहती है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे फर्जी नंबरों और डोमेन को तुरंत ब्लॉक करना चाहिए। राजीव वर्मा की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना पंचकूला में केस दर्ज किया गया है।

[ad_2]
पंचकूला में युवक के खाते 73 हजार गायब: सीवरेज की शिकायत के लिए डाउनलोड किया था ऐप, साइबर ठगों ने हैक किया मोबाइल – Chandigarh News

क्या आपकी पालतू बिल्ली या कुत्ते को भी लगती है सर्दी? ऐसे रखें उनका खयाल Health Updates

क्या आपकी पालतू बिल्ली या कुत्ते को भी लगती है सर्दी? ऐसे रखें उनका खयाल Health Updates

Filming begins for Sunny Deol’s ‘Border 2’ Latest Entertainment News

Filming begins for Sunny Deol’s ‘Border 2’ Latest Entertainment News