in

पंचकूला में महिला से 3.5 लाख ठगे: ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का दिया झांसा, 2 लाख का प्रॉफिट ऑनलाइन दिखाया – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में महिला से 3.5 लाख ठगे:  ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का दिया झांसा, 2 लाख का प्रॉफिट ऑनलाइन दिखाया – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला जिले में एक महिला के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब साढ़े 3 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। फ्रॉड का एहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है।

.

रामगढ़ निवासी महिला अरनिशा ने बताया कि वह गृहिणी है। 8 जुलाई को उसके टेलीग्राम पर एक लिंक आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया गया था। मैंने उन्हें यह बोल कर मना कर दिया कि मुझे फोरेक्स ट्रेडिंग के बारे मे कोई जानकारी नहीं है। 8 अगस्त को फिर से अनामिका डेका की टेलीग्राम आईडी से लिंक आया। मैंने क्लिक किया तो फोरेक्स ट्रेडिंग की एक SPZNY नामक वेबसाइट मेरे मोबाइल फोन में खुल गई।

जिसमे अनामिका डेका ने मेरी AMRITA33 नाम से आईडी बना दी। जिस पर अनामिका डेका ने मुझे उपरोक्त वेबसाइट मे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए 10 अगस्त को कहा। मैंने उसके द्वारा भेजी गई UPI पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद 12 अगस्त को मैंने अनामिका डेका के कहे अनुसार 50 हजार रुपए, 30 हजार और 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए। जिसके बाद मैंने 13 अगस्त को 10 हजार, 50 हजार, 50 हजार, 25 हजार और 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 3 दिन के दौरान मैंने 3.45 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

प्रॉफिट विड्रा करना चाहा तो नहीं आया रिप्लाई

22 अगस्त को मेरी फोरेक्स ट्रेडिंग आईडी अकाउंट में प्रॉफिट के साथ 5 लाख 29 हजार 500 रुपए दिखाई दे रहे थे। जो मैंने अनामिका डेका से टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने मुझे बताया कि वह ऑफिस नहीं जा रही है। उसने मुझे ईशा तारण नाम की आईडी उपलब्ध करवा दी। ईशा तारण से प्रॉफिट विड्रा के बारे में मैंने बात की तो उसने मुझे बताया कि आपको अपना प्रॉफिट निकालने के लिए 1 लाख 5 हजार 900 रुपए टैक्स के तौर पर देने होंगे।

जिस पर मैंने उनको बोला की आप मेरे प्रॉफिट में से टैक्स काट कर मेरा बाकी का अमाउंट वापस कर दो। जिस पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया । मैंने उनको कई बार संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने हमारा रिप्लाई करना बन्द कर दिया।

खातों के जरिए ट्रेस करने का प्रयास

साइबर क्राइम थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर युद्धवीर ने बताया कि महिला की शिकायत पर हमने धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

[ad_2]
पंचकूला में महिला से 3.5 लाख ठगे: ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का दिया झांसा, 2 लाख का प्रॉफिट ऑनलाइन दिखाया – Panchkula News

दुनिया में किस देश के पास है सबसे खतरनाक मिसाइल, ऐसी तकनीक जिससे बड़े-बड़े देशों के छूट जाते हैं पसीने Today Tech News

दुनिया में किस देश के पास है सबसे खतरनाक मिसाइल, ऐसी तकनीक जिससे बड़े-बड़े देशों के छूट जाते हैं पसीने Today Tech News

अलविदा मिग-21: कभी बना गेमचेंजर तो कभी उड़ता ताबूत के नाम से हुआ बदनाम… लड़ाकू विमान के सफर की पूरी कहानी Chandigarh News Updates

अलविदा मिग-21: कभी बना गेमचेंजर तो कभी उड़ता ताबूत के नाम से हुआ बदनाम… लड़ाकू विमान के सफर की पूरी कहानी Chandigarh News Updates