in

पंचकूला में मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: 5 करोड़ के मकान पर 25 लाख लोन बाकी, पैसे देने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला में मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी:  5 करोड़ के मकान पर 25 लाख लोन बाकी, पैसे देने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला सेक्टर-7 थाना पुलिस ने सैक्टर-8 में करोड़ों की कीमत के मकान को बेचने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इंदर सिंह, हरदीप सिंह और दलजीत सिंह नामक तीन लोगों ने मकान खरीदने आए एक परिवार को झूठी जानकारी देकर

.

शिकायतकर्ता चित्रा गोयल ने बताया कि वह अपने दो बेटों के साथ एक बड़े मकान में रहने के लिए प्रॉपर्टी खरीदना चाहती थी। चित्रा गोयल और उनके परिवार को सेक्टर-8 का एक मकान दिखाया गया। आरोपियों ने बताया कि मकान पर 25 लाख रुपए का लोन बकाया है, जिसे चुकाने के बाद ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) प्राप्त होगी। एनओसी मिलने के बाद मकान ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पर गोयल परिवार ने 25 लाख रुपए का भुगतान किया।

#

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने न तो बैंक का लोन भरा और न ही एचएसवीपी से एनओसी के लिए आवेदन किया। जब शिकायतकर्ता ने खुद मामले की जांच की, तो उन्हें पता चला कि एनओसी के लिए कोई प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई थी। आरोपियों ने सिर्फ समय बर्बाद करते हुए झूठी बातें कीं।

शिकायतकर्ता ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया, जिसके बाद मामला इकनॉमिक सेल को सौंपा गया। जांच के बाद सैक्टर-7 थाना पुलिस ने इंदर सिंह, हरदीप सिंह और दलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
पंचकूला में मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: 5 करोड़ के मकान पर 25 लाख लोन बाकी, पैसे देने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान – Chandigarh News

#
अब Face ID से खुलेगा घर का दरवाजा, Apple लाएगी ये कमाल का प्रोडक्ट Today Tech News

अब Face ID से खुलेगा घर का दरवाजा, Apple लाएगी ये कमाल का प्रोडक्ट Today Tech News

X ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा झटका! 35% तक बढ़ाई प्रीमियम फीस, अब चुकाने होंगे इतने रुपये Today Tech News

X ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा झटका! 35% तक बढ़ाई प्रीमियम फीस, अब चुकाने होंगे इतने रुपये Today Tech News