[ad_1]
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने झूठ बोलकर फ्लैट बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बिल्डर के कंपनी के 4 लोगों को केस में आरोपी बनाया है। पुलिस ने केस उस समय दर्ज किया है, जब ग्रीवेंस की मीटिंग होनी है। क्योंकि पिछली बार यह मुद
.
ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में निशांत मित्तल, गीतांजलि गुप्ता, नवनीत सहरावत, पूनम सिंह, गौरव जैन, नेहा गोयल, अमित गोयल और सरिता गोयल ने शिकायत देते हुए बताया था कि उन्हें बिल्डर ने फ्लैट को सुरक्षित बताते हुए बेचा था। लेकिन अब उनकी स्टिल्ट पार्किंग में फर्श धंसा हुआ, चौथी मंजिल की बालकनी से ग्रेनाइट का गिरना, बच्चों के वॉशरूम में टूटी हुई छत, व्यापक रिसाव और बेसमेंट में पानी का प्रवेश हो रहा है। ग्रीवेंस मीटिंग से पहले FIR
मंत्री ने समस्या सुनते ही तुरंत एफआईआर करवाने के निर्देश दिए। लेकिन करीब एक माह तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। लेकिन अब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग से एक दिन पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अब माघीराम बंसल, बरूण बंसल, जानिश बंसल और कमलेश बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
[ad_2]
पंचकूला में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा: सुरक्षित बताकर बेचे फ्लैट, अब दीवारों में दरार व बालकनी से गिर रहा पत्थर – Panchkula News
