[ad_1]
Last Updated:
Panchkula Blast Update : यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए.
हाइलाइट्स
- पंचकूला में फास्ट फूड शॉप पर जोरदार ब्लास्ट
- ब्लास्ट से 100 मीटर दूर जा गिरा शटर, दीवार भी गिरी
- पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया
घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
फिलहाल इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके को घेर लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है. विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि फॉरेंसिक एंगल से भी जांच की जा सके.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शुरुआती तौर पर किसी भी आतंकी साजिश या गंभीर विस्फोटक के इस्तेमाल के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को नुकसान जरूर हुआ है.
About the Author

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें
[ad_2]