{“_id”:”67f3cd55cb962ba39009683b”,”slug”:”dalit-groom-s-wedding-procession-took-place-under-police-protection-in-panchkula-bhim-army-chief-also-congrat-2025-04-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंचकूला में पुलिस की सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात, भीम आर्मी चीफ ने भी दी बधाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंचकूला के खंड रायपुररानी के गांव मौली में दलित बेटी की शादी रविवार को रुबल आजाद गांव तंदवाली जिला अंबाला के साथ हुई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दुल्हा बग्गी घोड़ी पर बैठकर ढोल और बैंड बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचा। इस दौरान लड़की पक्ष के आंगन में खूब रौनक देखने को मिली।
[ad_2]
पंचकूला में पुलिस की सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात, भीम आर्मी चीफ ने भी दी बधाई