[ad_1]
पंचकूला में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला में पहली बार गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमें जिले भर से करीब 200 क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में होने वाला टूर्नामेंट 23 से 30 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें विजेता टीम को 1 लाख रुपए
.
हरियाणा के पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गेम्स के लिए 10 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उनके घर पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। वहीं स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मैच खेले जाएंगे। पूरे टूर्नामेंट को 8 जोन में बांटा गया है।
नशे के खिलाफ कर रहे गेम्स प्रमोट
गुप्ता ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गेम्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजन हो रहा है। जिसमें पंचकूला जिले के ही युवा हिस्सा ले सकते हैं। किसी भी टीम में शामिल खिलाड़ी केवल उसी टीम से ही खेल सकेगा। टूर्नामेंट के बीच में टीम नहीं बदलेगा। सभी मैच 10 ओवर के होंगे और मैन ऑफ दी सीरीज के तौर पर 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इन स्टेडियम में होंगे मैच
पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सतलुज पब्लिक स्कूल, सेंट सोल्जर स्कूल, हंसराज पब्लिक स्कूल, विल टू विन एकेडमी जीरकपुर के क्रिकेट मैदान में सभी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी ताऊ देवीलाल स्टेडियम मैदान में होगी। सभी सेमीफाइनल व फाइनल मैच ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले जाएंगें।
[ad_2]
पंचकूला में नशे के खिलाफ गली क्रिकेट टूर्नामेंट: 200 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता को 1 लाख का इनाम, कल से रजिस्ट्रेशन शुरू – Panchkula News