[ad_1]
पंचकूला में चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक ऑटो छीन लिया। खड़क मंगोली निवासी सोमबीर ने बताया कि 16 सितंबर को शाम करीब सवा चार बजे वह दो यात्रियों को ओल्ड पंचकूला से जिंदल अल्ट्रासाउंड (सेक्टर-10) ले जा रहे थे।
.
लगभग 4:30 बजे यात्रियों को उतारने के बाद पीछे से एक और ऑटो आकर रुका और उसमें से चार युवक उतरे, जिनमें से एक ने चाकू दिखाया।
एक युवक ने उसकी कमर पर चाकू तान दिया, बाकी तीन ने उसे पकड़कर सामान निकालने को कहा; मना करने पर वे उसे थप्पड़-मुक्कों से पीटने लगे और शोर करने पर चाकू से मारने की धमकी दी।
सोमबीर की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटनास्थल के आसपास का कोई सीसीटीवी फुटेज अभी तक नहीं मिला है।
पीड़ित ऑटो चालक।
इसे छोड़ो, ऑटो ले चलो एक लड़के ने कहा, “इसे छोड़ो, इसका ऑटो ले चलो यहां भीड़ इकट्ठी हो जाएगी,” और तब दो लड़कों ने मुझे चाकू की नोक पर पकड़े रखा जबकि बाकी दो लड़के मेरे पहले से स्टार्ट ऑटो में बैठकर वहां से भाग गए। उसके बाद जो दो लड़के मुझे पकड़े हुए थे, उन्होंने मुझे चुप रहने की धमकी दी और तवा चौक, पंचकूला की तरफ भाग गए।
SI मुकेश बोले- तलाश रहे हैं आरोपी पंचकूला के सेक्टर-5 थाना जांच अधिकारी SI मुकेश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित उस ऑटो के नंबर नोट नहीं कर सका, वहीं आसपास की फुटेज भी अभी नहीं मिल पाई है। वे लगातार प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
[ad_2]
पंचकूला में ड्राइवर से चाकू की नोक पर लूटा ऑटो: लूटने के इरादे से आए 4 बदमाश, मारपीट की, धमकाकर ऑटो ले गए – Panchkula News